CM Yogi Adityanath

CM योगी का बड़ा ऐलान..बोले बुंदेलखंड में जल्द होगी नौकरी की बहार

उत्तरप्रदेश चुनाव 2024 राजनीति
Spread the love

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने नौकरी को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि यूपी के बुंदेलखंड (Bundelkhand) क्षेत्र हमीरपुर महोबा तिंदवारी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत बांदा (Banda) जिले के पैलानी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस जनसभा में बीजेपी (BJP) के स्टार प्रचारक और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश में सिर्फ एक ही बयार चल रही है। जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः PM मोदी ने की CM योगी की तारीफ कहा मेरा सौभाग्य है कि…

Pic Social Media

सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि आज का बुंदेलखंड में और 10 साल पहले के बुंदेलखंड में जमीन आसमान का फर्क आ गया है। याद करिए यहां 10 साल पहले खनन, जंगल, भू-माफिया हावी थे। यहां जंगलों में डकैतों का आतंक था, यही कांग्रेस और सपा माफियाओं की संरक्षक है। ये यहां से जनप्रतिनिधि चुनकर भेजते थे, फिर यही लोग जनता का खून चूसने में लगे रहते थे।

सीएम योगी ने सपा और कांग्रेस पर बोला हमला

सीएम ने आगे कहा कि प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर इस बुंदेलखंड में नौजवानों को पलायन का दंश क्यों झेलना पड़ा? किसानों को आत्महत्या की क्या वजह थी? बेटी और बहनें पानी के लिए तरसती थीं। आप सब ने 10 सालों में बुंदेलखंड को बदलते देखा। अभी तो यह शुरुआत है, जल्द ही बुंदेलखंड देश को लीड करेगा। इसलिए हम बुंदेलखंड से इतना प्यार करते हैं। अब बहन, बेटियों को 5 किलोमीटर पानी लेने की जरूरत नहीं पड़ती है। बल्कि हर घर नल योजना से पानी मिलेगा वो भी आरओ का। हर जगह को जोड़ने के लिए सड़के बनाई जा रही हैं।

ये भी पढ़ेंः BJP के खेवनहार बने राजकिशोर..पूर्वांचल की राजनीति पर क्या होगा असर

डिफेंस कॉरिडोर (Defense Corridor) झांसी से लेकर चित्रकूट तक ऐसा बनाएंगे कि देश की सुरक्षा में तैनात हमारा जवान यहां की बनी तोप से दुश्मन की छाती पर गोले दागेगा। उस पर लिखा होगा, मेड इन झांसी, चित्रकूट और बांदा। सीएम योगी ने आगे कहा कि मैं आपसे यहां वादा करने आया हूं कि अगले 5 सालों में दुनिया आपसे नौकरी मांगने आएगी। झांसी से चित्रकूट तक नोएडा की तरह ग्रीन सिटी बनाने जा रहे हैं। राम मंदिर बन गया और माफियाओं का रामनाम सत्य भी हो चुका है। कुछ माफिया मिट्टी में मिल गए, कुछ के गले मे तख्ती लटक गई।

500 सालों बाद अयोध्या में विराजमान हुए रामलला

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि 500 वर्षों बाद अयोध्या (Ayodhya) में फिर से रामलला विराजमान हुए हैं। विपक्षी तो अस्तित्व मिटाने के लिए तैयार थे। अब हम अपनी पीढ़ी को बताएंगे कि रामलला हमारे सामने विराजमान हुए हैं। जिसने भी कमल का बटन दबाया है वह अयोध्या में राम मंदिर का श्रेय ले सकता है। पूर्वजो के पास जाएंगे तो उन्हें भी बताएंगे कि आपके सपने को साकार कर दिया। प्रभु की भी कृपा होगी और पूर्वजों का भी आशीर्वाद मिलेगा। आप सब का एक एक वोट ने आतंकवाद और नक्सलवाद से मुक्त किया है।