चुनाव के बाद एक्शन में CM योगी.. कैबिनेट बैठक में डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर पर फैसला मुमकिन

उत्तरप्रदेश चुनाव 2024 राजनीति
Spread the love

Yogi Cabinet Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 खत्म होने के बाद से ही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) एक्शन मोड़ में आ गए हैं। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के बाद लखनऊ में योगी कैबिनेट (Yogi Cabinet) की पहली बैठक होने जा रही है। इस बैठक को लेकर माना जा रहा है कि इस बैठक में काफी अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। साथ ही कई योजनाएं जिन पर आचार संहिता के कारण रोक लगी थी, आज उनपर मुहर लग सकती है।
ये भी पढ़ेंः CM भजनलाल शर्मा के निर्देश.. 7 हजार से अधिक सफल अभ्यर्थियों को 29 जून को दिए जाएंगे नियुक्ति पत्र

Pic Social Media

सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में 2 दर्जन से ज्यादा प्रस्ताव पास हो चुके हैं। जिसमें औद्योगिक विकास, आईटी, नगर विकास, गृह, लोक निर्माण, कृषि, चिकित्सा शिक्षा विभाग शामिल हैं। कई नीतियों के ड्राफ्ट में भी संशोधन किए जा सकते हैं।

योगी कैबिनेट (Yogi Cabinet) में आज कई प्रस्तावों पर भी मुहर लगने की उम्मीद है। जैसे- यूपी में डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर नीति को पास किया जा सकता है। निवेशकों को अनेक रियायतें प्रदान करने के लिए मौजूदा औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीतियों में भी बदलाव हो सकता है।

इसके साथ ही कानपुर आईआईटी (IIT Kanpur) में चिकित्सा अनुसंधान संस्थान की स्थापना के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा 50 करोड़ रुपये का अंशदान देने के प्रस्ताव को हरी झंसी दिखाई जा सकती है। मिलेट्स पुनरुद्धार योजना को मंजूरी मिल सकती है।

ये भी पढे़ंः दिल्ली पहुंचे CM योगी ने शाह और गडकरी से की मुलाकात.. यूपी नतीजे पर भी चर्चा मुमकिन

उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम के तहत उन सभी किसानों को अनुदान मिलेगा जो बीज उत्पादन के लिए सीडमनी, मिलेट्स प्रसंस्करण, पैकिंग सह विपणन केंद्र, मिलेट्स मोबाइल आउटलेट और मिलेट्स स्टोर खोलना चाह रहे हैं।

माना जा रहा है कि कैबिनेट में उत्तर प्रदेश के विकास और एक ट्रिलियन अर्थव्यवस्था हासिल करने को लेकर भी रणनीति पर बातचीत हो सकती है। योगी सरकार में मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि विकास को लेकर 11 जून की कैबिनेट मीटिंग होगी। प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है। इसे कैसे और आगे बढ़ाया जाए, इस पर भी चर्चा होगी।

आपको बता दें कि हाल ही में सीएम योगी ने यूपी के बड़े अधिकारियों संग भी मीटिंग की थी। इसमें उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे। लापरवाही पर एक्शन की चेतावनी दी थी। इसके बाद अब कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। ऐसे में सबकी निगाहें कैबिनेट के फ़ैसलों पर टिकी है।