CM Yogi

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर भड़के CM Yogi..कहा अत्याचार का हिसाब देना होगा

उत्तरप्रदेश राजनीति
Spread the love

बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रही हिंसा को लेकर CM Yogi ने दिया बड़ा बयान

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने एक बार फिर से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद (Ghaziabad) के कौशांबी (Kaushambi) स्थित रेडिसन होटल (Radisson Hotel) में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। यहां पर सीएम ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। साथ बांग्लादेश (Bangladesh) में तख्तापलट के बाद हिंदुओं पर हुई हिंसा को लेकर कहा कि भारत को अपने मित्र और शत्रु की पहचान करनी होगी। गलती से भी शत्रु को मित्र न मान लें और मित्र को शत्रु न बना लें। अगर मित्र और शत्रु को पहचानने की ताकत होगी तो दुनिया की कोई ताकत भारत का बाल भी बांका नहीं सकती। मुख्यमंत्री ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का हिसाब देना पड़ेगा।

ये भी पढ़ेंः सोशल मीडिया पर योगी मॉडल फॉर रिकॉर्ड जॉब्स हिट..CM Yogi की जमकर तारीफ़

Pic Social media

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कौशांबी (Kaushambi) स्थित रेडिसन होटल में एक निजी कार्यक्रम के दौरान कहा कि भारतवासियों के बीच में ही फूट डालने की कोशिश हो रही है। बहुत सारे ऐसे तत्व जिनका कहीं और ठिकाना है। वे भारत में अलग-अलग जगहों पर अस्थिरता पैदा करने की कोशिश करते हैं। ऐसे लोगों को लेकर सचेत रहना होगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

अब माफिया बुलडोजर से डरते हैं-CM Yogi

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था का एक बेहतरीन मॉडल बनकर उभरा है। राह चलती बेटी को कोई छेड़ने की हिम्मत नहीं कर सकता। क्योंकि उसे पता है कि अगर उसने छेड़ा तो इसका परिणाम क्या होगा। यूपी में 66 हजार हेक्टेयर भूमि माफिया के कब्जे से खाली कराई है। 15- 20 साल से जो लोग सत्ता में बैठे हुए थे। उनके गुर्गों ने जमीन कब्जा कर लिए थे। उत्तर प्रदेश में माफिया के अलग-अलग ब्रांड बन गए थे। लेकिन आज वे सभी बुलडोजर से घबराते हैं। पूर्व की सरकारी भूमि को खाली करने के लिए तो कुछ उपकरणों की आवश्यकता पड़ेगी। माफिया बुलडोजर से कांप रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः PM Modi का उत्तराधिकारी कौन? शाह, योगी या गडकरी..पढ़िए चौंकाने वाला सर्वे

एक फैमिली आईडी योजना जल्द ही आएगी

आज उत्तर प्रदेश में कॉमन मैन को डरने की आवश्यकता नहीं है। कॉमन मैन के लिए तो वह सड़क बनाने का भी काम कर रहे हैं। लोकतांत्रिक तरीके से हर चीज को स्वीकार करेंगे, लेकिन लोकतंत्र की आड़ में कोई व्यक्ति अगर अव्यवस्था या अराजकता फैलने का काम करेगा तो उसके विषय में भी सोचना पड़ेगा। सीएम ने आगे बताया कि यूपी सरकार जल्द ही एक फैमिली आईडी की योजना ला रही है। इससे सरकारी किसी भी योजना से परिवार के सदस्य जुड़े होने का पता चलेगा। परिवार के किसी एक व्यक्ति को नौकरी या रोजगार के साथ जोड़ेंगे। यूपी के हर व्यक्ति के हाथ में काम, बेटी की सुरक्षा और व्यापारी को सम्मान होगा।

यूपी को भारत का ग्रोथ इंजन बनाएंगे-सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सम्बोधन में आगे कहा कि योगी के लिए पूरी दुनिया एक असीमित संसार है। कार्य क्षेत्र की कोई तय सीमा नहीं है। जब उनकी पार्टी ने उन्हें सीएम का दायित्व सौंपा था तो सामने सबसे बड़ी चुनौती थी उत्तर प्रदेश के प्रति लोगों की धारणा को बदलना। उत्तर प्रदेश को वह भारत का ग्रोथ इंजन बनाएंगे। उन्होंने स्वीकार किया कि वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में खुद को साबित करेंगे।

सीएम ने कहा कि बिना रुके व बिना हटे वह कार्य कर रहे हैं। आज उसका परिणाम देख रहे हैं। आज से सात साल पहले उत्तर प्रदेश के लोग जब कहीं जाते थे तो उनको गलत नजरिए से देखते थे, लेकिन आप उनको भी सम्मान मिलता है। गत वर्ष उत्तर प्रदेश में 50 करोड़ लोग धार्मिक यात्री आए हैं।