CM Yogi: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि मैं अयोध्या धाम की धरती उत्तर प्रदेश से आपके बीच आया हूं। अयोध्या (Ayodhya), प्रभु श्रीराम (Shri Ram) की जन्मस्थली है और उनके नाम पर जम्मू में रामगढ़ (Ramgarh) बना है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधते हुए कहा कि लंबे समय तक कांग्रेस का शासन रहने के बावजूद उसने (कांग्रेस) अयोध्या की समस्या का समाधान नहीं होने दिया।
ये भी पढ़ेंः UP News: US दौर से लौटे प्रधानमंत्री, CM Yogi ने दी बधाई, कहा- वैश्विक मंच पर भारत की छवि को सशक्त बनाया
सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की तारीफ करते हुए कहा कि आप सबने मोदी जी पर विश्वास किया और 500 वर्षों की अयोध्या की समस्या ऐसे हल हुई। जैसे यह कोई समस्या थी ही नहीं। सीएम योगी ने आगे कहा कि कांग्रेस का नाम ही समस्या है और भारतीय जनता पार्टी (BJP) का नाम समाधान।
सीएम योगी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश में आज जहां भी आतंकवाद, नक्सलवाद और उग्रवाद की समस्याएं हैं। इन सभी को पोषण देने का काम कांग्रेस ने किया है। कांग्रेस ने हिंदुओं को कमजोर करने का काम किया। जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी और जम्मू-कश्मीर में उसकी समर्थित सरकारें थीं, तब यहां जो घटनाएं होती थीं, वह किसी से छिपी नहीं हैं।