UP ही नहीं, इन राज्यों में भी CM योगी का रुतबा, 15 दिनों में कीं कई रैलियां
CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) विधानसभा चुनाव से लेकर उपचुनाव में प्रचार के लिए खूब रैलियां की। सीएम योगी आदित्यनाथ के सख्त तेवरों के साथ उनके भाषण भी लोगों को खूब पसंद आते हैं। यही वजह है कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के साथ दूसरे राज्यों में भी सीएम योगी की खासी डिमांड रहती है। यूपी उपचुनाव से लेकर झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछड़े 13 दिनों में ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उनका बंटेंगे तो कटेंगे का नारा भी खूब चर्चा में रहा।
ये भी पढ़ेंः Delhi: ट्रेड फेयर में पहुंचे CM योगी..UP दिवस का किया शुभारंभ
आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने पिछले 13 दिनों में 37 जनसभाएं कर एनडीए के समर्थन में वोट करने की अपील की। सीएम ने जहां एक ओर महाराष्ट्र और झारखंड जैसे राज्यों में चुनाव प्रचार की कमान संभाली हुई थी, तो वहीं यूपी में हो रहे उपचुनाव में सभी नौ सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए भी पूरी जोर लगाई है।
यूपी-महाराष्ट्र झारखंड में सीएम योगी की भाषणों की गूंज
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की 9 सीटों पर 5 दिन जबरदस्त कैंपेन सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया इस दौरान 15 चुनावी रैलियां की, जिनमें 13 जनसभाएं और 2 रोड शो शामिल थे। सीएम ने प्रयागराज के फूलपुर, मझवां, खैर और कटेहरी सीट पर 2-2 रैलियां की तो वहीं बाकी गाजियाबाद, करहल, कुंदरकी और मीरापुर सीट पर भी एनडीए के समर्थन में वोट करने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने ग़ाज़ियाबाद और सीसामऊ में रोड शो भी किए।
ये भी पढ़ेंः UP News: दिव्यांग छात्रों को CM योगी का बड़ा तोहफ़ा
सीएम योगी (CM Yogi) 8 नवंबर को मीरापुर में रालोद प्रत्याशी मिथिलेश पाल, कुंदरकी में बीजेपी उम्मीदवार रामवीर सिंह ठाकुर और गाजियाबाद सीट से बीजेपी उम्मीदवार संजीव शर्मा के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे। इसके बाद 9 नवंबर को सीएम ने खैर, सीसामऊ और करहल सीट पर जनसभाओं को संबोधित किया। 10 नवंबर को सीएम योगी कटेहरी, मझवां और फूलपुर सीट पर चुनाव प्रचार किए। और दीपक पटेल, सुचिष्मिता मौर्य और धर्मराज निषाद के समर्थन में जनसभा की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झारखंड में 4 दिन चुनाव प्रचार किया, इस दौरान सीएम ने यहां 13 चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने झारखंड से ही अपने चुनाव प्रचार का आगाज किया था, पहली रैली सीएम योगी ने 5 नवंबर को की थी। इसके बाद महाराष्ट्र में सीएम योगी के भाषणों की गूंज सुनाई दी। उन्होंने यहां 11 चुनावी रैलियां की।