CM Vishnu Deo Sai

CM Vishnu Dev Sai की हुंकार..बोले नक्सलवाद के ख़ात्मे तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी

छत्तीसगढ़ राजनीति
Spread the love

CM Vishnu Dev Sai का नक्सलियों पर बड़ा बयान, खात्मे की कही बात

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय (CM Vishnu Dev Sai) ने नक्सलवाद ( Naxalism) को लेकर बड़ी बात कह दी है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिसबल के जवानों द्वारा 9 नक्सलियों के मारे जाने की खबर मिलने पर डीआरजी और सीआरपीएफ (CRPF) के वीर जवानों को बधाई दी है। साथ ही सीएम साय ने कहा कि निश्चित ही यह सुरक्षाबल के जवानों के लिए बड़ी सफलता है। मैं इस अभियान में शामिल सभी सुरक्षा अधिकारियों, जवानों की बहादुरी को सलाम करता हूं और बधाई देता हूं। नक्सलवाद के खात्मे तक हमारी यह लड़ाई जारी रहेगी।

ये भी पढ़ेंः ‘देखो अपना देश” अभियान में वोट कर Chhattisgarh के गंतव्यों को बनाएं राष्ट्रीय धरोहर

Pic Social media

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh Police) की संयुक्त टीम और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में अब तक 09 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। इसके साथ ही बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों द्वारा 13 सक्रिय माओवादियों को गिरफ्तार किए जाने की भी खबर प्राप्त हुई है। देश के गृहमंत्री अमित शाह पिछले दिनों छत्तीसगढ़ दौर पर आए थे। इस दौरान उन्होंने नक्सल उन्मूलन के लिए 6 राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।

ये भी पढ़ेंः MP के CM Mohan Yadav का अमरूद प्रेम..देखिए वीडियो