Rajasthan

Rajasthan में भ्रष्टाचार पर CM शर्मा की सख्त कार्रवाई, 10 रिटायर्ड अधिकारियों की पेंशन रोकी, 7 पर चलेगा मुकदमा

राजनीति राजस्थान
Spread the love

Rajasthan में भ्रष्टाचार के खिलाफ CM भजनलाल शर्मा ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ा फैसला लिया है।

Rajasthan News: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए एक आईएएस सहित 10 रिटायर्ड अधिकारियों (Retired Officials) की पेंशन (Pension) रोकने का फैसला किया है। इन अधिकारियों पर भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के गंभीर आरोप हैं। इसके साथ ही, 7 अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा चलाने और 2 अधिकारियों को सेवा से हटाने की कार्रवाई की गई है। इस कदम से सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि भ्रष्टाचार के मामलों में चाहे अधिकारी सेवारत हों या सेवानिवृत्त, कोई बख्शा नहीं जाएगा।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Rajasthan: CM भजनलाल शर्मा ने किया ‘द इमरजेंसी डायरी’ का विमोचन

38 पेंडिंग मामलों का निस्तारण

सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने अनुशासनात्मक कार्यवाही से जुड़े 38 लंबित मामलों का निपटारा किया है। ड्यूटी से अनुपस्थित और भ्रष्टाचार के आरोपी 2 अधिकारियों को सेवा से हटा दिया गया है। एक रिटायर्ड आईएएस अधिकारी की पेंशन रोकने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है। इसके अलावा, 11 अधिकारियों के खिलाफ CCA नियम 17 और 2 के खिलाफ CCA नियम 16 के तहत कार्रवाई को मंजूरी दी गई है। दो अधिकारियों की रिव्यू याचिका खारिज की गई, जबकि 2 अन्य को विभागीय जांच में राहत दी गई है।

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई

सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 17-ए के तहत 5 मामलों में विस्तृत जांच और अनुसंधान की अनुमति दी है। साथ ही, 7 अधिकारियों के खिलाफ अभियोजन चलाने की मंजूरी प्रदान की गई है। यह कार्रवाई सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाती है और सरकारी कामकाज में पारदर्शिता व जवाबदेही बढ़ाने की दिशा में एक मजबूत कदम है।

ये भी पढ़ेंः Jaipur: गिव अप अभियान के माध्यम से अपात्र को करें बाहर, पात्र को दे अधिकार — खाद्य मंत्री

सरकार की प्रतिबद्धता

मुख्यमंत्री के इन कदमों से स्पष्ट है कि सरकार अनुशासनात्मक कार्यवाही (Disciplinary Proceedings) को गंभीरता से ले रही है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने में कोई हिचक नहीं दिखा रही। यह कदम न केवल भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, बल्कि प्रशासन में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के प्रति सरकार के संकल्प को भी रेखांकित करता है।