CM Nayab Saini

Congress पर CM Nayab Saini का बड़ा हमला..बोले राहुल गांधी झूठ की स्क्रिप्ट लिखते हैं

राजनीति हरियाणा
Spread the love

झूठ की स्क्रिप्ट लिखते हैं राहुल गांधी, CM Nayab Saini ने दिया बड़ा बयान

Haryana News: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बयानों का दौर शुरू हो गया है। विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपने चुनाव प्रचार अभियान भी जोरों पर है। इस दौरान नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) लगातार विपक्षी दल कांग्रेस (Congress) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर हमला बोल रहे हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Saini) ने कहा कि राहुल गांधी झूठ की स्क्रिप्ट लिखते हैं और कांग्रेस के नेता उसे फैलाने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल में एक लाख नौकरी देने की बात कहीं लेकिन आज तक एक भी सरकारी नौकरी नहीं निकली।
ये भी पढ़ेंः कहां से चुनाव लड़ेंगे हरियाणा के CM Nayab Saini..पढ़िए पूरी डिटेल

सीएम के आगे निशाना साधते हुए कहा कि इसी तरह कांग्रेस ने कर्नाटक में 2 हजार रुपये महीना देने की बात कही थी। लेकिन अभी तक एक भी महिला को 5 पैसे भी नहीं मिले हैं। झूठ बोलकर सिर्फ वोट ले लिए गए। तेलंगाना में भी सारे सरकारी पदों पर भर्ती करने की घोषणा मैनिफेस्टो में हुई थी लेकिन वहां भी झूठ की स्क्रिप्ट लिखी गई थी तेलंगाना में भी एक साल के अंदर कोई भर्ती नहीं निकाली गई।
उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस के नेताओं से कहना चाहूंगा कि इतना झूठ मत फैलाइये, जितनी आपकी चादर है उतना ही पैर फैलाइए, क्यों लोगों को अंधेरे में रखकर देश को पीछे धकेलने का काम कर रहे हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

हरियाणा बीजेपी का कांग्रेस पर निशाना

आपको बता दें कि बीते दिनों जब हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की तरफ से कहा गया था कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण से उनके सभी मंत्री, मुख्य संसदीय सचिव और कैबिनेट सदस्य 2 महीने तक कोई वेतन और टीए-डीए नहीं लेंगे। सीएम सुक्खू के इस बयान पर हरियाणा बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था।

ये भी पढ़ेंः Haryana BJP Candidates List: BJP के संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट देखिए

हरियाणा के लोगों को को हुड्डा के झूठे वादों से सावधान रहना होगा

इसको लेकर हरियाणा बीजेपी के सोशल मीडिया एक्स अकाउंट से पोस्ट किया गया था कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी मान लिया कि उनके राज्य की हालत खस्ता हो चुकी है। कांग्रेस का खटाखट मॉडल किसी भी राज्य को दिवालिया बना सकता है। हिमाचल प्रदेश के पास अपने विधायकों को तनख्वाह देने के भी लाले पड़ चुके हैं। ऐसे में हरियाणा वालों को हुड्डा के झूठे वादों से सावधान रहना होगा।