CM Nayab Saini

दो लाख लोगों को CM Nayab Saini की सौगात, मकान बनाने के लिए फंड के साथ मिलेंगे प्लॉट

राजनीति हरियाणा
Spread the love

CM Nayab Saini का तोहफा..दो लाख लोगों को मिलेंगे 100 गज के प्लॉट

Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Saini) ने बड़ा ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि सीएम नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) ने घोषणा कर दी है कि जल्दी ही गांवों में रहने वाले 2 लाख गरीब लोगों को 100-100 गज के प्लाट दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत इन लाभार्थियों को मकान बनाने हेतु वित्तीय सहायता भी दी जाएगी। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ेंः Nayab Saini: लाडवा वालों को सीएम नायब का तोहफा, कई योजनाओं की घोषणा

Pic Social Media

आपको बता दें कि सीएम नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) ने शुक्रवार को चंडीगढ़ (Chandigarh) में हाउसिंग फॉर ऑल विभाग की समीक्षा बैठक (Review Meeting) में शहरी क्षेत्रों में दिए जाने वाले फ्लैट के निर्माण की समीक्षा की। इस बैठक में सीएम सैनी के साथ ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार और शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल भी शामिल हुए।
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अधिकारियों से बैठक में कहा कि 100-100 गज के प्लाट शहरों की तर्ज पर सभी बुनियादी सुविधाओं से सुसज्जित विकसित कालोनियों में दिए जाने चाहिए, जिनमें सड़कें पक्की हों, स्वच्छ पेयजल, स्ट्रीट लाइट, बिजली, सौर ऊर्जा, पार्क और ओपन ग्रीन स्पेस की सुविधाएं मौजूद हों।

170 करोड़ की लागत से जल्द शुरू होगा विकास कार्य

इसके साथ ही इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत फ्लैट लेने हेतु रजिस्टर्ड आवेदकों को पहले चरण में 8 जिलों में निजी डेवलपर्स द्वारा ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए बनाए गए 6618 फ्लैट्स का आवंटन शीघ्र होगा।
मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत 14 शहरों में जिन लाभार्थियों को प्लॉट आवंटित हो चुके थे, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना से जोड़कर मकान बनाने हेतु 2.50 लाख रुपये की वित्तीय सहायता भी बहुत ही जल्द उपलब्ध करवाई जाएगी।
इन 14 शहरों में करीब 170 करोड़ रुपये की लागत से ढांचागत विकास के कामों को भी बहुत ही जल्द शुरू किया जाएगा। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा इस कार्य के लिए अनुमान तैयार किए जा चुके हैं।

ये भी पढ़ेंः CM Nayab Saini ने बीजेपी के संकल्प पत्र के 2 प्रमुख वादों को किया पूरा

भौतिक सुविधाएं उपलब्ध

इस बैठक में आगे यह जानकारी दी गई कि सेक्टर 23 जगाधरी में मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के 2 हजार लाभार्थियों को मकान निर्माण शुरू करने हेतु प्लाट का कब्जा दिया जाएगा। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा यहां सभी भौतिक सुविधाएं उपलब्ध करवा दी गई हैं।