Haryana News: हरियाणा के लोगों को बहुत जल्द बड़ा तोहफा मिल सकता है। आपको बता दें कि हरियाणा में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है, विधानसभा चुनाव (Assembly elections) से पहले सीएम नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) 23वां नया बना सकते हैं। हरियाणा की सैनी सरकार (Saini Sarkar) हिसार के हांसी को नया जिला बनाने की तैयारी में है। हांसी अभी पुलिस जिला है। अगर हांसी जिला बना गया तो हासी में हिसार (Hisar) के ही नारनौंद और भिवानी के बवानी खेड़ा को भी शामिल किया जा सकता है। इसको लेकर वहां के लोगों से भी सहमति ली जाएगी।
ये भी पढे़ंः Haryana के सरपंचों को CM नायब सैनी का तोहफा..मिलेगा ज्यादा पेंशन और मानदेय
इसके साथ ही सैनी सरकार सिरसा के डबवाली और सोनीपत (Sonepat) के गोहाना को भी जिला बना सकती है। वहीं करनाल के असंध और गुरुग्राम के मानेसर को भी जिला बनाने पर विचार किया जा रहा है।
हांसी की सब कमेटी 2 मीटिंग कर चुकी, तीसरी जल्द
आपको बता दें कि हांसी को जिला बनाने के लिए सरकार ने सब कमेटी बना दी है। इसकी 2 मीटिंग भी हो गई है। तीसरी मीटिंग भी बहुत ही जल्द होने वाली है। सब कमेटी की मीटिंग के अनुसार हांसी जिला बनने की सभी शर्तों को पूरी करता है। यह कमेटी मंत्री कंवरपाल की अगुआई में बनी है। कमेटी तीसरी मीटिंग के बाद अपनी रिपोर्ट सरकार को देगी। इस कैबिनेट मीटिंग में डबवाली, गोहाना, असंध और मानेसर को लेकर भी चर्चा हुई है।
ये भी पढ़ेंः हरियाणा कांग्रेस को बड़ा झटका..मेयर नितिन मदान ने थामा बीजेपी का हाथ
गोहाना के लिए पहले ही सीएम ने किया है ऐलान
सोनीपत के गोहाना को जिला बनाने को लेकर सीएम नायब सिंह सैनी ने भरोसा दे चुके हैं। उन्होंने गोहाना में कहा था कि अगर शर्तें पूरी हों तो इसे जिला बना देंगे। जिला बनाने के लिए आबादी, गांवों की संख्या, पटवार सर्किल, तहसील, उप-तहसील और सब डिवीजन के मापदंड निर्धारित हैं। इसी आधार पर नए जिले बनाने का फैसला लिया जाएगा।