CM Mohan Yadav

CM मोहन यादव ने लाडली बहना समेत कई कल्याणकारी योजनाओं की किस्त ट्रांसफर की

मध्यप्रदेश राजनीति
Spread the love

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के लोगों के लिए खुशकर देने वाली खबर है। आपको बता दें एमपी के टीकमगढ़ जिले में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के तहत सीएम डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने लाडली बहना (Ladli Behna Scheme) समेत कई योजनाओं की किस्त को ट्रांसफर किया है। टीकमगढ़ (Tikamgarh) जिले के ग्राम छिपरी में आयोजित कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने कई बड़ी घोषणाएं भी की हैं। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 81 लाख से अधिक किसानों के खाते में साल 2024-25 की पहली किस्त की राशि ₹1630 करोड़ का सिंगल क्लिक से ट्रांसफर किया।
ये भी पढे़ंः MP में मोहन यादव सरकार का ऐक्शन..माफिया से खाली करवाई 5 करोड़ की ज़मीन

बदला जाएगा छिपरी का नाम

मुख्यमंत्री मोहन यादन ने इस दौरान कहा कि भारत एक मात्र ऐसा देश है, जो अपने आपको मातृशक्ति से जोड़ता है। माता ही बच्चों को संस्कार देने का काम करती हैं। हमारे यहां भगवान से भी पहले मां का स्थान है इसलिए मैं जन भावनाओं के अनुरूप ग्राम छिपरी का नाम बदलकर मातृधाम करने की घोषणा करता हूं।
ग्राम छिपरी को पर्यटन का केंद्र बनाने के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे। छिपरी में विभिन्न प्रकार के उद्योगों की भी संभावनाएं हैं, जो भी यहां उद्योग लगाना चाहेगा, मध्यप्रदेश सरकार द्वारा उसे हर तरह से सहयोग किया जाएगा।

ये भी पढे़ंः छत्तीसगढ़ के CM साय का बड़ा ऐलान..कहा 1 क्लिक में होगा कारोबारियों का पूरा काम

गैस सिलेंडर रीफिल योजना के भी पैसे ट्रांसफर

सीएम डॉ मोहन यादव ने टीकमगढ़ जिले के ग्राम छिपरी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सिंगल क्लिक के जरिए से ₹450 में गैस सिलेंडर रीफिल योजना के अंतर्गत प्रदेश की 24 लाख से अधिक बहनों के खाते में ₹41 करोड़ से अधिक की अनुदान राशि ट्रांसफर किए।

इसको लेकर सीएम ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत प्रदेश के 55 लाख से अधिक हितग्राहियों को ₹330.96 करोड़ की सहायता राशि का सिंगल क्लिक से ट्रांसफर किया गया।


आपको बता दें कि सीएम मोहन यादव ने इस कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के जरिए से लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत बहनों के खाते में किस्त ट्रांसफर किए। प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में ₹1574 करोड़ की राशि ट्रांसफर की गई।
इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि मैं बाबा महाकाल की नगरी से आता हूं और आज यहां भगवान महाकाल की सदाशिव प्रतिमा का अनावरण करके मेरा जीवन धन्य हुआ है। सरकार के साथ मिलकर जब समाज में संतों के आशीर्वाद से कोई काम किया जाता है तो सफलता की गारंटी 100% हो जाती है।