CM Mohan Yadav

CM Mohan Yadav ने किसानों की समस्याओं पर की बैठक, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

मध्यप्रदेश राजनीति
Spread the love

किसानों की शिकायतों का तुरंत हो समाधान, CM मोहन यादव ने दिए अधिकारियों को निर्देश

CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) विदेश दौरे से वापस आते ही एक्शन मोड़ में आ गए हैं। आपको बता दें कि सीएम मोहन यादव जर्मनी (Germany) से वापस आते ही सबसे पहले किसानों के हित को प्राथमिकता पर रखते हुए अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक (Review Meeting) की। इस बैठक में सीएम ने अधिकारियों के साथ खाद और उर्वरक वितरण व्यवस्था (Fertilizer Delivery System) पर विस्तार से समीक्षा की। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को उर्वरक वितरण और विक्रय से जुड़ी गड़बड़ियों पर सख्त कार्यवाही करने का को कहा है। इस दौरान उन्होंने कई और मुद्दों पर अधिकारियों को काम करने के निर्देश दिए है।
ये भी पढ़ेंः MP News: CM मोहन यादव कर्मचारियों को देंगे नए साल पर तोहफा, 2025 से बढ़ जाएगी सैलरी

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

45 लायसेंस किए सस्पेंड

इस बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के किसानों की आवश्यकता के मुताबिक केन्द्र द्वारा भी निरंतर उर्वरक (Fertilizer) प्रयास किए जा रहे हैं। पिछले साल एमपी में 470 उर्वरक विक्रय केन्द्र थे। वहीं प्रदेश में 761 विक्रय केन्द्र और काउंटर्स की ओर से वितरण का काम किया जा रहा है। इसके सुचालन के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मार्केटिंग सोसायटी, विपणन संघ (Marketing Association) और मध्य प्रदेश एग्रो (Madhya Pradesh Agro) काम करते है। सीएम ने बताया कि प्रदेश में गुणवत्ता नियंत्रण के तहत 10 हजार से ज्यादा सेंपल के विश्लेषित किए गए। इसकी रिपोर्टे्स सामने आने के बाद कुल 45 लायसेंस सस्पेंड किए गए।

ये भी पढ़ेंः MP की मोहन सरकार बदलेगी ये कानून, पेपर लीक किया तो होगी आजीवन कैद, देना पड़ेगा 1 करोड़ का जुर्माना

सीएम मोहन यादव ने दिए अधिकारियों को यह निर्देश

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अधिकारियों को निर्देश करते हुए किसानों को कोदो-कुटकी के उत्पादन के लिए भी प्रोत्साहित करने, कालाबाजरियों और अवैध भंडारण करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने, वितरण से जुड़ी मिली शिकायतों का समाधान और दोषियों के सख्त कार्यवाही करने के लिए कहा है। इसके साथ ही अधिकारियो को सोशल मीडिया के माध्यम से मिलने वाले शिकायतों पर संज्ञान लेने के निर्देश दिया गया है।