CM Mohan Yadav का प्लान, अगले साल तक एमपी में हो जाएंगे 47 मेडीकल कॉलेज
MP News: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार (Mohan Yadav Sarkar) लगातार प्रदेश के विकास के लिए नए नए फैसले ले रही है। मध्य प्रदेश के मेडीकल सिस्टम को और मजबूत करने के लिए सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav ) नई नई योजना ला रहे हैं। यही कारण है कि प्रदेश की मोहन यादव (Mohan Yadav) ने हर जिले में मेडिकल कॉलेज (Medical College) की स्थापना का लक्ष्य रखा है। इसी को लेकर सरकार अलग-अलग योजनाओं पर काम कर रही है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश में इसी साल 12 मेडिकल कॉलेज (12 Medical Colleges) पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप योजना (Public Private Partnership Scheme) के तहत चालू किए जाने की सरकार की तैयारी है।
ये भी पढे़ंः MP News: BJP विधायकों को CM मोहन यादव का निर्देश..पढ़िए डिटेल
सीएम मोहन यादव बीते दिन बालाघाट जिले में आयोजित रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने कहा कि सिवनी में 300 करोड़ की लागत के नए मेडिकल कॉलेज का जल्द ही शुभारंभ होगा। उन्होंने आगे कहा कि इस साल मध्य प्रदेश को तीन नए शासकीय मेडिकल कॉलेज मिलने जा रहे हैं। इनमें नीमच, मंदसौर के मेडिकल कॉलेज शामिल है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
अगले साल तक एमपी में हो जाएंगे 47 मेडीकल कॉलेज
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आगे कहा कि अगले साल तक मध्य प्रदेश में सरकारी मेडिकल कॉलेज की संख्या 25 पहुंच जाएगी। जबकि सरकार इसी साल 12 नए मेडिकल कॉलेज पीपीपी योजना के तहत चालू करने की योजना बनाई है। इस प्रकार अगले साल एमपी में मेडिकल कॉलेज की संख्या 37 पहुंच जाएगी। इसके साथ ही 6 अन्य प्राइवेट मेडिकल कॉलेज भी तैयार किए जा रहे हैं। इस संख्या को भी जोड़ दिया जाए तो अगले साल तक 47 मेडिकल कॉलेज मध्य प्रदेश संचालित होते नजर आएंगे।
ये भी पढे़ंः Rajasthan के CM भजनलाल शर्मा का बड़ा बयान..1 लाख युवाओं को नौकरी देगी सरकार
एमपी सरकार ने बुलाए निवशकों से ऑफर
आपको बता दें कि मोहन यादव सरकार ने भिंड, मुरैना, कटनी, पन्ना, बालाघाट, धार, खरगोन, सीधी, टीकमगढ़ और बैतूल जिलों में पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 5 जिलों के लिए पहले भी ऑफर मंगाए जा चुके हैं, लेकिन निवेशक अभी तक सामने नहीं आए। अब 5 नए जिले शामिल कर नए सिरे से विज्ञापन जारी किया भी किया जा गया है। लोक स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा विभाग ने निवेशकों से इसके लिए ऑफर बुलाए है।