Republic Day पर 4 लेयर सिक्योरिटी के बीच ध्वजारोहण करेंगे CM मान..पढ़िए डिटेल

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब में गणतंत्र दिवस का समारोह लुधियाना के पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (Punjab Agricultural University) के ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) चार लेयर की सुरक्षा के बीच राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। साथ ही दो हजार से ज्यादा पुलिस अधिकारियों और मुलाजिमों के हाथ में सुरक्षा की जिम्मेदारी होगी। पीएयू को पुलिस की तरफ से किले में तबदील कर दिया गया है। चप्पे-चप्पे पर पंजाब पुलिस का कड़ा पहरा है।
ये भी पढ़ेंः पंजाब हेल्थ कारपोरेशन के वाइस चेयरमैन बने मनिन्दर जीत सिंह विक्की घनौर

Pic Social Media

पूरे समारोह की सुरक्षा व्यवस्था पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल को सौंपी गई है। वह अधिकारियों से जहां लगातार बात कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ पल-पल की जानकारी लेकर सीनियर अधिकारियों को भी अपडेट दे रहे हैं। अधिकारियों से मिलने वाले आदेशों का लगातार पालन करवाया जा रहा है ताकि किसी तरह का कोई खतरा न रहे। आंतकी पन्नू की धमकी के बाद पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है।

सुरक्षा व्यवस्था की पहली लेयर में पंजाब पुलिस का पहरा रहेगा, जो पीएयू के सभी गेटों पर मौजूद रहेंगे। पीएयू में रहने वाले और वहां पढ़ाई करने वाले छात्रों के साथ-साथ अंदर काम करने वाले और पढ़ाने वाले हर एक का डाटा पुलिस को दे दिया गया है। पीएयू में दाखिल होने वाले और बाहर जाने वाले सभी को पूरी तरह से चेक करने के बाद ही आने-जाने दिया जाएगा।

दूसरी लेयर की सुरक्षा समारोह स्थल के बाहर से होगी। तीसरी लेयर की सुरक्षा समारोह के अंदर भी मुलाजिम की तैनात किए जाएंगे। सादी वर्दी में भी मुलाजिमों की तैनाती की जाएगी। उसके बाद सीएम भगवंत मान के आसपास भी सुरक्षा का कड़ा चक्रव्यू रहेगा। पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल खुद सीएम भगवंत मान के साथ रहेंगे।

सुभानी बिल्डिंग चौक जा सकते हैं मान

गणतंत्र दिवस समारोह होने के बाद सीएम भगवंत सिंह मान लुधियाना में ही मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन करेंगे। बताया जा रहा है कि हलका सेंट्रल में सुभाणी बिल्डिंग के पास एक मोहल्ला क्लीनिक खोला जा रहा है, जहां सीएम जा सकते हैं।

क्या कहते हैं पुलिस कमिश्नर

पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल ने कहा कि सुरक्षा के पूरे इंतजाम हैं। चार लेयर सुरक्षा में समारोह का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि दो हजार से ज्यादा पुलिस मुलाजिम सुरक्षा व्यवस्था में लगे हैं। पुलिस पूरी तरह से तैयार है और समारोह अच्छे तरीके से कराया जाएगा।