AAP won the Jalandhar by-election

जालंधर उपचुनाव जीत के बाद CM मान गदगद..भगत समेत कार्यकर्ताओं को दी बधाई

पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab News: पंजाब के जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट (Jalandhar West Assembly Seat) पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल कर ली है। आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने बीजेपी की शीतल अंगुराल को 37,325 वोट से हराया है। आम आदमी पार्टी को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के बाद एक बार फिर से यह बढ़त मिली है। इस जीत से मुख्यमंत्री भगवंत सिंह माना बहुत खुश हैं। आपको बता दें कि अंगुराल के आप विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद यह सीट खाली हो गई थी। वह मार्च में बीजेपी (BJP) में शामिल हुए थे। इस चुनाव में मोहिंदर भगत को 55,246 वोट मिले, तो वहीं शीतल अंगुराल को 17,921 वोट मिले। तीसरे स्थान पर रहीं कांग्रेस उम्मीदवार सुरिंदर कौर को 16,757 वोट मिले। जालंधर लोकसभा सीट कांग्रेस के खाते में गई। इसके बाद भी पार्टी उम्मीदवार उपचुनाव में तीसरे स्थान पर रहे।
ये भी पढे़ंः Chandigarh रेलवे स्टेशन से बड़ी और जरूरी खबर आ गई


जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर जीत मिलने के बाद सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने एक्स पर कहा है कि जालंधर वेस्ट उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की शानदार जीत के लिए सभी को बधाई। बड़ी बढ़त के साथ जीत बताती है कि पूरे पंजाब में लोग हमारी सरकार के काम से बेहद खुश हैं। मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि उपचुनाव के दौरान किए गए वादे के अनुसार हम जालंधर वेस्ट को भी सर्वश्रेष्ठ बनाएंगे…मोहिंदर भगत (Mohinder Bhagat) को बहुत-बहुत बधाई…।

इस जीत के साथ ही 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा में आम आदमी पार्टी के अब 91 विधायक हो गए हैं। कांग्रेस के 15, शिरोमणि अकाली दल के 3, बीजेपी के 2, बसपा का एक और एक निर्दलीय विधायक हैं। चुनाव में जीत की खुशी में जालंधर में भगत के आवास पर उनके परिवार के सदस्यों और समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया। आप कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े, मिठाइयां बांटी और ढोल की थाप पर नृत्य किया। इसके साथ ही पार्टी ने जालंधर में जुलूस भी निकाला।
ये भी पढे़ंः पंजाब DGP गौरव यादव का पुलिस अधिकारियों को निर्देश..छोटे मामलों में पहल के आधार पर दर्ज करें FIR

5 special casual leaves will be available
Pic Social media

सीएम मान ने किया था चुनाव प्रचार का नेतृत्व

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) का प्रदर्शन बेहतर नहीं था, लेकिन एक बार फिर से उपचुनाव में मिली जीत आम आदमी पार्टी के लिए बड़ी खुशखबरी है। विधानसभा उपचुनाव में चुनाव प्रचार का नेतृत्व करने के अलावा भगवंत मान ने जालंधर में एक घर भी किराए पर लिया था और अपने परिवार के साथ वहां चले गए थे। सीएम मान ने कहा था कि उपचुनाव के बाद भी वह घर में रहेंगे और दोआबा और माझा क्षेत्र के लोगों से मिलकर उनके काम करवाएंगे। सीएम भगवंत मान की पत्नी गुरप्रीत कौर ने भी आप उम्मीदवार के लिए प्रचार किया था। उन्होंने यह भी कहा था कि चुनाव के बाद भी इस मकान में क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुनवाई जारी रहेगी और उन्हें अपने कामों के लिए चंडीगढ़ नहीं जाना होगा।

कांग्रेस पहुंची तीसरे नंबर पर

जालंधर उपचुनाव (Jalandhar By Election) के नतीजे ने न सिर्फ पार्टी कार्यकर्ताओं को खुश कर दिया है, बल्कि सीएम भगवंत मान की स्थिति को भी मजबूत किया है। आप यह सिलसिला आगामी चार और विधानसभा उपचुनावों में भी जारी रखना चाहेगी, क्योंकि ये सीटें भी खाली हो गई हैं, क्योंकि इन सीटों से विधायक सांसद चुन लिए गए हैं। जहां इस नतीजे से आम आदमी पार्टी को राहत मिली है तो वहीं कांग्रेस पार्टी के लिए चिंता बढ़ा दी है। वजह यह है कि एक महीने पहले कांग्रेस ने जालंधर लोकसभा सीट जीती थी और उसके उम्मीदवार चरणजीत चन्नी ने करीब 1.75 वोटों से जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार जालंधर पश्चिम उपचुनाव के नतीजों में कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार सुरिंदर कौर तीसरे नंबर पर पहुंच गई।