CM Mann

CM Mann ने पंजाब भवन के A-ब्लॉक में आम जनता के लिए डायनिंग हॉल का किया उद्घाटन

पंजाब
Spread the love

पंजाब के CM Mann ने पंजाब भवन के ए-ब्लॉक में आम जनता के लिए एक नए डायनिंग हॉल का उद्घाटन किया।

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने पंजाब भवन (Punjab Bhawan) के ए-ब्लॉक में आम जनता के लिए एक नए डायनिंग हॉल (New Dining Hall) का उद्घाटन किया। यह पहल राज्य सरकार की ओर से जनता को सस्ता और पौष्टिक भोजन प्रदान करने की दिशा में एक अहम कदम है। सीएम मान (CM Mann) ने उद्घाटन के दौरान बताया कि इस डायनिंग हॉल का उद्देश्य खासकर उन लोगों के लिए एक सुविधाजनक और सस्ती भोजन सेवा प्रदान करना है, जो उच्च लागत वाले रेस्टोरेंट्स और कैफेटेरियाओं (Cafeterias) का खर्च नहीं उठा सकते। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: ‘आप’ पार्टी ने रचा इतिहास, बनी 94 सीटों वाली सबसे बड़ी पार्टी

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

इस दौरान सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने पंजाब भवन के ए-ब्लॉक में नये डाइनिंग हॉल (New Dining Hall) का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को यहां के स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेने का अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब अपनी मेहमान नवाजी और लजीज व्यंजनों के लिए जाना जाता है, जो अब दिल्ली के लोगों के लिए उपलब्ध होंगे।

आम जनता के लिए भी खुला रहेगा डायनिंग हॉल

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा, ‘यह पहल पंजाब सरकार के जनकल्याण के उद्देश्य को बढ़ावा देती है। हम चाहते हैं कि हर नागरिक को बिना किसी कठिनाई के गुणवत्तापूर्ण भोजन मिले। यह डायनिंग हॉल न केवल सरकारी कर्मचारियों के लिए बल्कि आम जनता के लिए भी खुला रहेगा, जिससे वे सरकारी परिसर में आसानी से पौष्टिक और सस्ता भोजन ले सकें। इस सेवा के तहत मेन्यू में विभिन्न प्रकार के भारतीय व्यंजन उपलब्ध होंगे।

ये भी पढ़ेः Punjab के इस जिला हॉस्पिटल में किडनी बायोप्सी सेवाएं शुरू, मरीजों को मिलेगा लाभ

पंजाब भवन में काम करने वालों को मिलेगी राहत

सीएम मान (CM Mann) ने यह भी कहा कि जल्द ही पंजाब भवन (Punjab Bhawan) के बी-ब्लॉक को भी अपडेट कर आम जनता के लिए भोजन के लिए खोल दिया जाएगा। इस पहल से निश्चित रूप से न केवल पंजाब भवन में काम करने वालों को राहत मिलेगी।