CM Maan

मेला धीयां दा में शिरकत करने पहुंचीं CM Maan की पत्नी डॉ. गुरप्रीत..कहा अभी राजनीति में आने का नहीं सोचा

पंजाब राजनीति
Spread the love

मेला धीयां दा में शिरकत करने लुधियानां पहुंचीं, CM Maan की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर मान आज लुधियाना (Ludhiana) दौरे पर पहुंची। डॉ. गुरप्रीत कौर (Dr. Gurpreet Kaur) आज भारत नगर में स्थित गर्ल्स गवर्नमेंट कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम मेला धीयां दा में शामिल हुईं। फुलकारी की छाया में छात्राओं ने डॉ. गुरप्रीत कौर का स्वागत किया। डॉ. गुरप्रीत कौर इस कार्यक्रम में झूला भी झुली। आपको बता दें कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Maan) की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची हैं। गिद्दा डाल रही छात्राओं के साथ उन्होंने खूब मनोरंजन किया।
ये भी पढ़ेंः Chandigarh Airport पर लगेगी शहीद भगत सिंह की प्रतिमा, 28 सितंबर को लोकार्पण

राजनीति में आने का अभी नहीं है विचार

बता दें कि सीएम मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर मान कभी आम आदमी पार्टी की सक्रिय वालंटियर रही हैं। आज पत्रकारों ने उनसे सवाल पूंछा कि क्या वह राजनीति में फिर से सक्रिय होंगी तो उन्होंने जवाब देते हुए बताया कि राजनीति में अभी आने का कोई विचार नहीं है। उन्होंने आगे कहा आज लड़कियां लड़कों के बराबर है। हमें अपनी संस्कृति को याद रखते हुए तीज पर्व जैसे त्योहार मनाने चाहिए। आज कॉलेज में पहुंच कर बहुत अच्छा लगा। छात्राओं से भी मुलाकात की। इस दौरान स्कूल में स्टॉल भी लगाए गए। कॉलेज प्रबंधन की और जिला पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। छात्राओं को लिए किश्ती झूला, तांगा सवारी आदि भी मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहे।

ये भी पढे़ंः Arvind Kejriwal Bail: अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत, CM Maan बोले- सत्य की हुई जीत

कार्यक्रम के दौरान प्रशासन की तरफ से स्वयं सहायता समूह अपने स्टॉल लगाए। सभी स्टॉल पर बिक रहे प्रोडक्ट जैसे हस्तशिल्प कला, अचार, तेल और अन्य उत्पाद डा. गुरप्रीत कौर ने देखे।