Jyoti Shinde,Editor
अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही हरियाणा में अविवाहित पुरुष और महिलाओं को बड़ी खुशख़बरी मिल सकती है। उन्हें राज्य सरकार की तरफ से 45 वर्ष की आयु से पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने नई नीति जल्द बनाने के संकेत दे दिए हैं। हरियाणा के करनाल जिले के कलामपुरा गांव में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान 60 वर्षीय अविवाहित व्यक्ति की पेंशन संबंधी शिकायत का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि जल्द ही सरकार पेंशन शुरू करने की योजना बना रही है, इसकी नीति एक महीने के भीतर बनकर तैयार हो जाएगी।
सीएम कर चुके हैं इसपर बैठक
यदि योजना लागू हो जाती है तो हरियाणा ही ऐसा पहला राज्य जो अविवाहितों को पेंशन देगा। हालांकि इस योजना को लागू करने के लिए सीएम मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के साथ पहले ही बैठक कर चुके हैं। इसलिए संभावना है कि सीएम की घोषणा के बाद अधिकारी इसको जल्द ही लागू कर दी जाए।
इन्हें मिलती है हरियाणा में पेंशन
हरियाणा में अभी बुजुर्ग, विधवा, दिव्यांग पेंशन दी जाती है। बौने लोगों व किन्नरों को हरियाणा सरकार आर्थिक मदद मुहैया कराती है। इसके साथ ही सरकार सिर्फ बेटियों वाले माता-पिता में से किसी एक का निधन होने पर 45 से 60 साल तक आर्थिक मदद के रूप में 2750 रुपए दिए जाते हैं। हरियाणा में अभी सबसे अधिक बुजुर्गों की संख्या लगभग 18 लाख के करीब है।
गरीब विधुर को भी पेंशन देने पर विचार
हरियाणा में सिर्फ अविवाहितों को पेंशन देने पर विचार नहीं बन रहा है, इसके साथ ही हरियाणा की गरीब विधुर को भी पेंशन देने की योजना पर भी विचार किया जा रहा है। देश के हर राज्य में पति की मौत के बाद पत्नी को विधवा पेंशन के रूप में आर्थिक मदद दी जाती है। इसलिए हरियाणा सरकार अब गरीब विधुर पुरुषों को भी पेंशन देने पर विचार कर रही है।
करनाल के सभी गांवों को मिलेगी इंटरनेट सेवा
मुख्यमंत्री ने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान ही यह आदेश किया कि करनाल के सभी गांवों में BSNL के सहयोग से इंटरनेट सेवाएं दी जाएं। इस दौरान उन्होने कहा कि आज के युग में 70 से 80 प्रतिशत काम ऑनलाइन प्रणाली से किए जाते हैं, इसलिए गांव में इंटरनेट सेवा का होना जरूरी है। हरियाणा का करनाल पहला ऐसा जिला होगा जहां प्रत्येक गांव में बीएसएनएल की इंटरनेट सेवा उपलब्ध होगी।