Uttarakhand Lok Sabha Election Result: लोकसभा चुनाव 2024 का चुनावी परिणाम सामने आ गया है। उत्तराखंड की सभी सीटों पर एक बार फिर से बीजेपी ने जीत दर्ज की है। उत्तराखंड (Uttarakhand) के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) की मेहनत ने परिणाम बीजेपी (BJP) के पक्ष में ला दिया। टिहरी, हरिद्वार, नैनीताल अल्मोड़ा समेत पांचाों संसदीय सीट में बीजेपी ने जीत हासिल की है। प्रत्याशियों के बीच हार-जीत का अंतर से पार्टी संगठन काफी खुश और उत्साहित भी दिखाई दे रहा है।
ये भी पढ़ेंः Haryana के नतीजों पर मंथन जरूरी: CM नायब सिंह सैनी
संसदीय सीट-बीजेपी-कांग्रेस-वोट का अंतर-विजयी
टिहरी-माला राज्यलक्ष्मी शाह-जोत सिंह गुनसेनाला-272493-बीजेपी
नैनीताल-अजय भट्ट-प्रकाश जोशी- 334548-बीजेपी
अल्मोड़ा-अजय टम्टा-प्रदीप टम्टा-234097-बीजेपी
हरिद्वार-त्रिवेंद्र सिंह रावत-वीरेंद्र रावत-164056-बीजेपी
गढ़वाल-अनिल बलूनी-गणेश गोदिया-163503-बीजेपी
ये भी पढ़ेंः राजस्थान में 10 साल बाद कांग्रेस की वापसी लेकिन बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी
उत्तराखंड की पांच संसदीय सीटों में पर बीजेपी (BJP) ने शानदारी जीत दर्ज की है। नैनीताल, हरिद्वार के बाद बीजेपी ने टिहरी संसदीय सीट भी जीत ली है। बीजेपी की माला राज्यलक्ष्मी शाह ने जीत की हैट्रिक लगाई है।
हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी और पूर्व मुख्मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) चुनाव जीतने में सफल हुए हैं। उन्होंने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र को हराया है। दोनों प्रत्याशियों के बीच हार-जीत का अंतर 164056 वोटों से रहा। त्रिवेंद्र को वोटिंग प्रतिशत 50 फीसदी रहा। त्रिवेंद्र को 653808 वोट पड़े, जबकि वीरेंद्र को 489752 मिले हैं।
आपको बता दें कि उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना की प्रक्रिया ठीक 8 बजे शुरू हो गई थी। सबसे पहले पोस्टल बैलेटों की गिनती हुई। बीजेपी, कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों के प्रत्याशी भी मौजूद हैं। पोस्टल बैलेटों के खुलते ही प्रत्याशियों की बेचैनी भी बढ़ने लगी थी।