Kargil Vijay Diwas पर सीएम धामी ने की बड़ी घोषणा
Kargil Vijay Diwas: आज देशभर में कारगिल विजय की रजत जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कारगिल युद्ध के बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित किए। कारगिल विजय की 25वीं वर्षगांठ पर गांधी पार्क (Gandhi Park) में आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी (CM Dhami) शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने शहीदों के परिवारों के लिए बड़ी घोषणा भी की। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सभी को शौर्य दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भारतीय सेना ने विपरीत परिस्थितियों में धैर्य, अभूतपूर्व साहस का परिचय देते हुए दुश्मन को खदेड़ दिया। उत्तराखंड के वीरों के बिना कारगिल की वीर गाथा पूरी नहीं होती है।
ये भी पढ़ेंः Haryana Kanwar Yatra: CM नायब सैनी ने कांवड़ियों के लिए करवाए ख़ास इंतजाम
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के कुशल नेतृत्व में मिली जीत
इस दौरान सीएम धामी (CM Dhami) ने कहा कि एक समय था जब हम युद्ध भूमि में जीतते थे पर टेबल पर हार जाते थे। पर तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कुशल नेतृत्व का नतीजा था कि कारगिल युद्ध में भी हम जीते और टेबल पर भी हम जीते। आज प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से भारत की सेना और सशक्त हुई है। उसका यश और कीर्ति भी दुनिया में बढ़ी है।
ये भी पढे़ंः Ladli Behna Yojna: रक्षाबंधन से पहले CM मोहन यादव का लाडली बहनों को गिफ्ट
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आज पूरा विश्व भारत की तरफ देख रहा है। एक समय वह भी था जब भारत वैश्विक मंचों पर अपनी पैरवी भी नहीं कर पाता था। पर आज देश मजबूत हुआ है। भारत कुछ कहता है तो दुनिया को सुनना पड़ता है। आज सेना गोली का जवाब गोले से देने लगी है। सेना को आदेश का इंतजार नहीं करना होता है। वह दुश्मन को घर में घुसकर मरती है।
पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने सेना के आधुनिकरण के साथ ही सैनिकों की सुविधाओं को भी बढ़ाने का काम किया गई। प्रदेश सरकार भी सैनिकों के कल्याण के लिए संकल्पित है।अग्नीवीरों को विभिन्न सेवाओं में समायोजित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री धामी ने की घोषणा
सीएम धामी ने कहा कि यह व्यवस्था की जा रही है कि बलिदानी के परिवार को मिलने वाली अनुदान राशि को पत्नी और परिवार में विभाजित कर दिया जाए।
बलिदानी के परिवार को मिलने वाली अनुदान राशि 10 लाख से बढ़ाकर 50लाख कर दी जाएगी।
अभी तक शहादत का सर्टिफिकेट मिलने के 2 साले के अंदर नौकरी के लिए आवेदन करना होता था।इस अवधि को बढ़ाकर 5 वर्ष किया जा रहा है।
बलिदानी के परिवार के किसी एक सदस्य को नौकरी की व्यवस्था है। जिसके लिए हर जिले के कलक्ट्रेट में समूह ग और घ के दो–दो पद सृजित किए गए थे।अब विभिन्न विभागों में कनिष्ठ सहायक और समूह ग के खाली पदों पर भी भर्ती की व्यवस्था होगी।