CM Dhami

खटीमा गोलीकांड के शहीदों को CM Dhami ने किया याद..बोले उनके बलिदान को नमन

उत्तराखंड राजनीति
Spread the love

उत्तराखंड के खटीमा गोलीकांड के शहीदों को CM Dhami ने किया नमन

Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को नमन करते हुए कहा कि उत्तराखंड (Uttarakhand) की नींव रखने वाले शहीद राज्य आंदोलनकारियों ने राज्य निर्माण के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। सीएम धामी (CM Dhami) ने कहा कि शहीद आंदोलनकारियों ने बहनों की राखियों और मां की ममता को पीछे छोड़कर उत्तराखंड के निर्माण में सर्वोच्च बलिदान दिया। उत्तराखंड (Uttarakhand) की जनता इन वीर शहीदों की हमेशा ऋणी रहेगी। उनकी शहादत के परिणामस्वरूप ही उत्तराखंड (Uttarakhand) का गठन हो पाया।
ये भी पढ़ेंः Char Dham के दूसरे चरण को लेकर CM Dhami गंभीर.. ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की दी जानकारी

आपको बता दें कि खटीमा गोलीकांड की 30वीं बरसीं पर शहीद स्मारक स्थल पर सीएम धामी ने शहीद राज्य आंदोलनकारियों भगवान सिंह सिरौला, प्रताप सिंह, रामपाल, सलीम अहमद, गोपीचंद, धर्मानंद भट्ट और परमजीत सिंह की मूर्तियों पर माल्यार्पण किए और श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही शहीदों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी सीएम ने किया।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दौरान कहा कि आंदोलनकारियों ने स्वयं का बलिदान इसलिए दिया कि उत्तराखंड अलग राज्य बनकर सच्चे अर्थों में उनके सपनों को पूरा कर सके। उन्होंने कहा कि स्वयं एक आंदोलनकारी होने के नाते वह आंदोलनकारियों के परिवार का दर्द समझते हैं। गोलीकांड को याद कर आज भी खटीमावासियों सहित पूरे उत्तराखंड के लोगों का दिल दहल जाता है। राज्य निर्माण के लिए सबसे पहली शहादत खटीमा की धरती पर दी गई थी। इस शहादत के फलस्वरूप हम पृथक राज्य के रूप में अपनी अलग पहचान बना सके।

ये भी पढ़ेंः MP में फिर शुरू होगी ये योजना..शिवराज सरकार के फैसले को CM Mohan Yadav ने पलटा

Pic Social media

सीएम धामी ने कहा कि एक सितंबर 1994 को घटित खटीमा गोलीकांड का दर्द हम कभी नहीं भूलेंगे, लेकिन हमें यह भी याद रखना है कि आखिर क्यों लोगों ने राज्य निर्माण के लिए अपना बलिदान दिया। इन महान लोगों ने अपना बलिदान केवल इसीलिए दिया क्योंकि वह उत्तराखंड का सुनहरा भविष्य चाहते थे।

सरकारी नौकरी में आरक्षण देने पर लोगों ने दिया सीएम को धन्यवाद

इस दौरान उप नेता प्रतिपक्ष और खटीमा विधायक भुवन कापड़ी ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर वंचित 253 राज्य आंदोलनकारियों को चिह्नित करने की मांग की। कापड़ी ने कहा कि वंचित 253 राज्य आंदोलनकारी चिह्नित राज्य आंदोलनकारियों के सामान ही अर्हता पूर्ण करते हैं। राज्य आंदोलनकारियों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने और महिलाओं को सरकारी नौकरी में आरक्षण देने पर लोगों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का खूब आभार प्रकट किया।

शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन के क्षेत्र में मजबूत हो रहा राज्य

मुख्यमंत्री धामी ने आगे कहा कि उत्तराखंड में कनेक्टिविटी, शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने का काम तेजी से हो रहा है। औद्योगिकीकरण, पर्यटन और कृषि के क्षेत्र में विकास कर रोजगार सृजन और आर्थिक विकास को भी रफ्तार दी जा रही है। सीएम धामी ने कहा कि शहीद आंदोलनकारियों के परिवारों को प्रतिमाह 3000 रुपये पेंशन दी जा रही है। जबकि जेल गए, घायल और सक्रिय आंदोलनकारियों को क्रमशः 6000 और 4500 रुपये पेंशन मिल रही है।

5000 एकड़ सरकारी भूमि को किया कब्जा मुक्त

सीएम धामी ने आगे कहा कि सख्त धर्मांतरण रोधी कानून लागू होने के साथ ही अवैध मजारों के जरिए किए गए अतिक्रमण को हटाकर 5000 एकड़ सरकारी भूमि को अतिक्रमण से खाली करवाया गया है। साथ ही प्रदेश में सुख, शांति और समानता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से देश का सबसे कड़ा नकल विरोधी कानून, दंगा रोधी कानून और समान नागरिक संहिता लागू करने का ऐतिहासिक निर्णय भी सरकार ने लिया है।

खुरपिया में एक इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी होगी स्थापित

मुख्यमंत्री धामी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तरफ से जल्द ही ऊधमसिंह नगर के खुरपिया में एक इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी स्थापित की जाएगी जिससे रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में तीन साल में 16 हजार युवाओं को नौकरियां दी गई है। उन्होंने कहा कि खटीमा (Khatima) में आई आपदा के बाद 25 करोड़ की धनराशि आपदा प्रभावितों के लिए जारी की जा चुकी है जिसमे 12 करोड़ 68 लाख रुपये की धनराशि आपदा प्रभावितों को वितरित की जा चुकी है। मुख्यमंत्री धामी ने डीएम उदयराज सिंह को निर्देशित किया कि आपदा सहायता राशि सभी आपदा प्रभावितों को उपलब्ध कराने के लिए दोबारा सर्वे किया जाए।

ये लोग कार्यक्रम में रहे मौजूद

इस दौरान सांसद अजय भट्ट, विधायक भुवन कापड़ी, रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा, नानकमत्ता विधायक गोपाल राणा, काशी सिंह ऐरी, नंदन सिंह खड़ायत, हुकुम सिंह कुंवर, कैप्टन शेर सिंह दिगारी, डॉ. अनिल डब्बू, महेंद्र पाल सिंह, संतोष अग्रवाल , कमल जिंदल, राजपाल सिंह, रमेश चंद्र जोशी, अमित पांडेय, प्रकाश तिवारी, शांति ज्याला, विमला मुंडेला, सतीश भट्ट, भगवान जोशी, शिव शंकर भाटिया, उत्तम दत्ता, वरुण अग्रवाल, नवीन बोरा, गोपाल बोरा और विवेक सक्सेना आदि रहे।