CM Dhami

टिहरी के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचे CM Dhami..हर मुमकिन मदद का वादा

उत्तराखंड राजनीति
Spread the love

CM Dhami ने टिहरी आपदाग्रस्त क्षेत्रों का किए निरीक्षण

Uttrakhand News: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) टिहरी (Tehri) के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण किए। सीएम धामी (CM Dhami) टिहरी के आपदाग्रस्त क्षेत्र जखन्याली (Jakhanyali) का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्र में मृतकों के घरवालो से भी मुलाकात कर उनका ढांढस बंधाया।
ये भी पढे़ंः CM Nayab Saini का बड़ा ऐलान..अनुसूचित जाति के उद्यमियों को प्रमुख उद्योगों से जोड़ने की बनेगी योजना

सीएम ने दिवंगत आत्माओं की शांति और शोकाकुल परिवार को साहस प्रदान करने की कामना की। सीएम धामी ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में शासन-प्रशासन प्रभावितों के साथ खड़ा है। सरकार द्वारा प्रभावितों को हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी लोग इस समय एक दूसरे का सहयोगी बनकर कार्य करें।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगे कहा कि क्षेत्र में आपदा से जनहानि, पशुहानि और दूसरी परिसंपत्तियों को काफी नुकसान पहुंचा है। आपदा के समय लोगों की सुरक्षा प्रदेश सरकार की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने जिलाधिकारी टिहरी को आपदा प्रभावितों को तत्काल राहत पहुंचाने और राहत कैंपों में सभी जरूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं।

आपदा क्षति का आंकलन कर तुरंत सुरक्षात्मक कार्य करने के भी निर्देश दिये हैं। आपदा प्रभावित क्षेत्र में जन जीवन सामान्य बनाने के लिए सड़क कनेक्टिविटी, विद्युत और पानी की सप्लाई सुचारू रूप से करने के निर्देश दे दिए हैं। सीएम धामी ने अधिकारियों को मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए।

ये भी पढे़ंः Ladli Behna Yojana: CM मोहन यादव ने बताया, लाडली बहनों के खाते में कब आएंगे पैसे?

जिलाधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित (Mayur Dixit) ने बताया कि कल देर रात्रि टिहरी जिले के घनसाली ब्लॉक के जखन्याली के पास बादल फटने से होटल बहने की खबर मिली। घटना की सूचना मिलते ही राजस्व टीम, पुलिस, एसडीआरएफ, स्वास्थ्य, सड़क, विद्युत आदि विभागों की टीम जेसीबी, एंबुलेंस सहित मौके के लिए रवाना हुए। बिजली विभाग द्वारा तत्काल शट डाउन किया गया।

खोज बचाव और राहत टीम ने खोज बचाव शुरू किया। इस घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की जान चली गई है। दो लोगों के शव रात्रि में ही बरामद कर लिये गये थे। एक घायल व्यक्ति अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। उन्होंने आगे बताया कि क्षेत्र में आई आपदा में मुयालगांव में घनसाली -चिरबिटिया मोटरमार्ग को जोड़ने वाली पुलिया बहने, एक घोड़ा बहने की घटना और दूसरे परिसंपत्तियों को काफी नुकसान हुआ है।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह, विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी मौजूद थे।