Uttarakhand: देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium) में रविवार (Sunday) को खेल गए फाइनल मैच उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2024 (Uttarakhand Premier League 2024) के विजेत टीम USN Indian को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड प्रीमियर लीग जैसे प्रतियोगिताओं से हमारे प्रदेश के खिलाड़ियों को एक नया अवसर मिला है। सभी खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने कहा कि राज्य सरकार खेल के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही है। राज्य में खेलों और खिलाड़ियों को हर प्रकार से प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नई खेल नीति लागू की है। इस नीति के तहत राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक लाने वाले खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न (Out of Turn) सरकारी नौकरी देने की शुरुआत की गई है।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: धामी सरकार का महिला खिलाड़ियों को तोहफा, चंपावत में बनेगा महिला Sports College
इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रदेश के आवासीय स्पोर्ट्स कॉलेजों (Residential Sports Colleges) के खिलाड़ियों को निःशुल्क प्रशिक्षण, शिक्षा, आवास, भोजन एवं किट आदि प्रदान किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना (Mukhyamantree Udyam Khiladi Unnayan Yojana) और मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना (Mukhyamantree Player Incentive Scheme) के जरिए प्रदेश के उभरते हुए खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति दी जा रही है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राज्य की सरकारी नौकरियों में 4 प्रतिशत खेल कोटे को पुनः लागू कर दिया गया है। प्रदेश के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के साथ ही राज्य में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर (Sports Infrastructure) को भी मजबूत बनाया जा रहा है। नए खेल मैदानों का निर्माण एवं मौजूदा खेल मैदानों को राष्ट्रीय स्तर के मैदान के रूप में विकसित करने का कार्य भी जारी है।
उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश को आगामी राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने का सुअवसर प्राप्त हुआ है। इस आयोजन को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में अवस्थापना सुविधाओं का विकास किया जा रहा है साथ ही खिलाड़ियों के प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण शिविरों का भी आयोजन किया जा रहा है।