Rajasthan News: राजस्थान के किसानों के लिए अच्छी और खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) अपने वादे के मुताबिक किसान संबल राशि (Kisan Sambal Rashi) 2 हजार रूपये बढ़ा दी है। बता दें कि अभी तक किसानों को 6 हजार रुपये मिलते थे, जो अब बढ़कर 8 हजार रुपये मिलेंगे। बीजेपी (BJP) ने अपने घोषणा पत्र में किसान संबल राशि 8 हजार रुपये देने का वादा की थी। इस फैसले की जानकारी खुद सीएमओ (CMO) से साझा की गई है। सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर लिखा कि किसानों को संबल देने के लिए राज्य में सम्मान निधि की राशि 2000 रुपए बढ़ाकर 8 हजार रुपए कर दी गई है। राजस्थान के सीएम के कार्यालय से सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा गया कि किसान को संबल! मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जनता से किए वादों को पूरा करने के लिए मिशन मोड में काम कर रहे हैं। ऐसे ही किसानों को संबल देने के लिए राज्य में सम्मान निधि की राशि 2000 रुपए बढ़ाकर 8 हजार रुपए हो गई है।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: CM भजनलाल के गढ़ में क्यों हारी BJP? वजह जानिए
6 हजार नहीं अब मिलेंगे 8 हजार रुपए
आपको बता दें कि 30 जनवरी को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के अंतर्गत किसानों के लिए देय वित्तीय सहायता को 6000 से बढ़ाकर 8000 रुपये वार्षिक करने की घोषणा की थी। इसके लिए फरवरी में प्रस्तुत अंतरिम बजट में 1400 करोड़ रुपये का वार्षिक प्रावधान भी किया जा चुका है।
ये भी पढ़ेंः डॉ. महेश शर्मा का दावा..गौतमबुद्ध नगर बनेगा NCR का सबसे बेहतर शहर
लेकिन सीएम के इस फैसले को सियासी जानकार आगामी पंचायत और निकाय चुनावों से जोड़कर देख रहे है। उनका मानना है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हार के बाद प्रदर्शन सुधारने के लिए भजनलाल सरकार ने यह फैसला लिया है। 6000 से 8000 हुई किसान संबल राशि भजनलाल सरकार की राहत से पहले किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल 6000 रुपये दिए जाते थे। लेकिन अब किसानों को हर वर्ष 8000 रुपये की संबल राशि दी जाएगी। जिससे किसान अपने खेतों फसल उगाने के लिए जाने वालों खर्चों से राहत मिले।