CM Bhajanlal

CM Bhajanlal का बड़ा ऐलान..कहा इस साल 1 लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी

राजनीति राजस्थान
Spread the love

CM Bhajanlal ने किया ऐलान, इसी साल मिलेगी एक लाख युवाओं को नौकरी

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल (CM Bhajanlal Sharma) शर्मा ने प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के युवाओं को भरोसा दिलाया है कि वे तैयारी करें उन्हें नौकरी पक्की मिलेगी। सीएम भजन लाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने कहा कि इस साल एक लाख युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी। सरकार उसके बाद आने वाले समय में भी उनके भरोसे पर खरी उतरेगी और 5 लाख और युवाओं को सरकारी नौकरी देगी। राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) पेपर लीक माफियाओं को किसी भी सूरत में छोड़ने वाली नहीं है।
ये भी पढ़ेंः स्वतंत्रता दौड़ का मुख्य उद्देश्य प्रेम, एकता और अखंडता: Tank Ram Verma

Pic Social Media

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सरपंच से लेकर सीएम तक का सफर तय करने की कहानी सुनाते हुए कहा कि मैं एक गांव से आता हूं। साथ ही किसान परिवार से हूं। मेरे परिवार में राजनीति दूर-दूर तक नहीं थी। मैं किसान और युवाओं दोनों का दर्द समझता हूं। कैसे किसान संघर्ष कर अपने बच्चों को पढ़ाता है, और अगर पेपर लीक (Paper Leak) हो जाता है तब तो उसके सपने बिखर जाते हैं। लेकिन अब युवाओं के सपनों बिखरने नहीं पाएगा। बीते माह 22500 युवाओं को नौकरियां दी गई है। अगले अगले महीने 15 हजार और युवाओं को नौकरी देंगे। राजस्थान की बीजेपी सरकार युवाओं को नौकरी देने के अपने वादे पर पूरी तरह से खरा उतरेगी।
एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने ये बात कही।

जल्द ही बड़े मगरमच्छ भी पकड़े जाएंगे

सीएम भजन लाल शर्मा ने पेपर लीक (Paper Leak) करने वाले माफियाओं को लेकर भी कहा कि कोई ही बड़ा क्यों न हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। अभी छोटी मछलियां पकड़ी गई हैं जल्द ही बड़े मगरमच्छ भी पकड़े लिए जाएंगे। उन्हें किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा। सीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव परिणाम में बीजेपी के हाथ से छिटकी सीटों को लेकर कांग्रेस का बिना नाम लिए कहा कि कुछ लोगों ने जनता को बरगलाया था लेकिन जनता उनको सबक सिखाएगी।

ये भी पढ़ेंः CM Sai ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. दिलीप सिंह जूदेव की पुण्यतिथि पर किया नमन

कांग्रेस पर सीएम ने बोला जुबानी हमला

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि उसने अंग्रेजों की नीति अपना रखी है। जाति जनगणना के मुद्दे को लेकर सीएम ने कहा कि हमें राष्ट्रवाद की बात करनी चाहिए। वहीं धर्म परिवर्तन बिल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अगर कोई जबर्दस्ती धर्म परिवर्तन कराने का काम करेगा तो हम भी इस पर कार्रवाई करेंगे और बिल लाएंगे। राजस्थान में स्कूली शिक्षा के भगवाकरण के आरोपों पर शर्मा ने बेबाकी से उत्तर देते हुए कहा कि देश में अब केवल अधिकारों की बात होती है। आजादी से पहले क्या कभी अधिकारों की बात हुई थी? उन्होंने कहा उस समय केवल कर्तव्य की बात होती थी। हम शिक्षा नीति में कर्तव्य की बात करते हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

2027 तक राजस्थान बेचने लगेगा बिजली

राजस्थान के विकास रोड मैप पर बोलते हुए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि हमने बिजली के क्षेत्र में मजबूत एमओयू किए हैं। साल 2027 में राजस्थान बिजली खरीदने वाला नहीं बल्कि बेचने वाला प्रदेश बन जाएगा। वहीं इस साल के आखिरी तक यहां इनवेस्टमेंट समिट होगा। सीएम शर्मा ने आगे कहा हमने इसकी जानकारी पोर्टल पर डाली तो 24 घंटे के भीतर एक लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश का रजिस्ट्रेशन हो गया। यह विश्वास की ही बात है राजस्थान में लॉ एंड ऑडर की बात हो या फिर पानी बिजली का मुद्दा सरकार सब में सहयोग करेगी।

मेरा पल-पल और शरीर का कण-कण राजस्थान की जनता के लिए समर्पित-सीएम

सीएम ने अग्निवीर, ईआरसीपी, सूर्य नमस्कार, वक्फ बोर्ड बिल, योगा और लखपति दीदी योजना को लेकर भी अपना बात रखी। उन्होंने जन-जन की आस्था के केन्द्र गिरिराजजी को लेकर कहा कि उनमें उनकी अटूट आस्था है। सीएम बचपन से गिरिराजजी जाते रहे हैं। मुख्यमंत्री शर्मा ने वसुंधरा राजे को लेकर कहा कि वे पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। हमें सहयोग करती हैं। हमारी नेता हैं। सीएम शर्मा ने आगे कहा कि मेरा पल-पल और शरीर का कण-कण राजस्थान की जनता के लिए समर्पित है। उनके भरोसे पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे।