लोकसभा चुनाव में AAP की परफॉर्मेंस को लेकर CM भगवंत मान करेंगे हलका वाइज मीटिंग

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab News: लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम सामने आ गया है। पंजाब (Punjab) में लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) चुनाव में प्रदर्शन का कारण पता लगाएगी। आपको बता दें कि पंजाब में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को 3 सीटों पर जीत मिली है। इस चीज पर अब पार्टी में मंथन शुरू हो गया है। पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) कल से हलका वाइज अपने सभी विधायकों और संगठन के सदस्यों के साथ मीटिंग करेंगे।
ये भी पढ़ेंः श्री आनंदपुर साहिब सीट पर AAP के मलविंदर सिंह कंग की जीत..CM मान का जताया आभार

Pic Social Media

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने अपने खुफिया विंग से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) दौरान विधायकों की भूमिका और चुनाव में रही कमियों बारे रिपोर्ट मंगाई है। जो मीटिंग से पहले तक सीएम के पास पहुंच जाएगी। हालांकि कैबिनेट में अभी तक तुरंत बदलने की जल्दी नहीं की जा रही है।

संगठन सचिव भी रहेंगे मीटिंग में मौजूद

7 जून से जो मीटिंग होनी है, उस मीटिंग में पार्टी के संगठन सचिव संदीप पाठक भी मौजूद रहेंगे। मीटिंग में उन कारणों को जानने की कोशिश की जाएगी। जिनकी वजह से पार्टी को इस स्तर पर नुकसान हुआ है। वहीं, सीएम ऑफिस की टीमें भी अपनी रिपोर्ट तैयार करने में लगी हुई हैं। सीएम ने चुनाव में मिली शिकायतों और मांग पत्रों पर भी काम करने के आदेश अपने ऑफिस के अधिकारियों को दिए है।

ये भी पढ़ेंः Punjab में लोकसभा के बाद जालंधर सहित इन 5 सीटों पर होंगे उप-चुनाव

32 विधानसभा में मिली लीड

लगभग ढाई साल पहले हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 117 में से 92 सीटें मिली थी। लेकिन इस चुनाव में 54 विधानसभा हलकों में सीधे हार मिली है। तो वहीं 32 में लीड मिल पाई है। इस बात ने भी पार्टी के दिग्गजों को चिंता में डाल दी है। इसके अलावा जिन हलकों में लीड मिली है, वह भी काफी ज्यादा नहीं है। वोट प्रतिशत भी विरोधी पार्टियों का बढ़ गया है।

इस पर पार्टी का थिंक टैंक विचार कर रहा है। वहीं, इस बार प्रचार की कमान खुद सीएम भगवंत मान के हाथ में थी। वह खुद ही इस चुनाव में पार्टी का चेहरा थे। इसके साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ. संदीप पाठक ने पंजाब में पार्टी नेताओं से मीटिंग आदि की थी।

लोकसभा चुनाव जीतने वालों से मुलाकात करेंगे सीएम मान

इससे पहले आज सीएम भगवंत मान जिन तीन लोकसभा हलकों में पार्टी को जीत मिली है। उन तीन सांसदों और वहां के संगठन के लोगों से मीटिंग करेंगे। इसमें संगरूर के सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर, श्री आनंदपुर साहिब से मालविंदर सिंह कंग और होशियारपुर से राजकुमार चब्बेवाल का हलका शामिल रहेंगे।