Chhattisgarh के किसानों को सिंचाई के लिए नहीं होगी परेशानी, CM Sai ने की तैयारी
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chief Minister Vishnu Dev Sai) के नेतृत्व वाली सरकार खेती-किसानी के लिए सबसे जरूरी चीज सिंचाई की व्यवस्था पर विशेष रूप से ध्यान दे रही है। किसान सिर्फ वर्षा जल पर निर्भर ना रहे इसके लिए इसके लिए सिंचाई के लिए अधोसंरचना निर्माण (Infrastructure Construction) के लिए विभिन्न विकास कार्यों की मंजूरी प्रदान कर रही है।
ये भी पढे़ंः CM Sai ने ममतामयी मिनीमाता को दी श्रद्धांजलि..तिरंगा यात्रा में भी हुए शामिल
सीएम साय (Cm Sai) की पहल पर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) शासन के द्वारा 11 विभिन्न स्टाप डेम, एनीकट, जलाशय, नहर और तालाब का जीर्णाद्धार, मरम्मत एवं लाईनिंग कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इससे पहले भी सिंचाई व्यवस्था के लिए एनीकट योजना के निर्माण, व्यपवर्तन योजना के निर्माण, जीर्णाद्धार एवं लाईनिंग कार्य, तालाब योजना के नहर मरम्मत और सी.सी.लाईनिंग कार्य, मुख्य और शाखा नहर के मरम्मत, पुराने पक्के काम का सुधार, तालाब योजना, जलाशय योजना, जलाशय मध्यम परियोजना के सर्वेक्षण काम की मंजूरी मिल चुकी है। इन सब के निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के बाद से किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इसके साथ ही मत्स्य पालकों की आमदनी में भी वृद्धि होगी। भूमिगत जल स्तर में भी सुधार देखने को मिलेगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
जल संसाधन निर्माण विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेश शासन द्वारा जशपुर जिले के कुनकुरी विकासखण्ड में प्रेमबंध (नगर बंध) स्टापडेम निर्माण कार्य के लिए 02 करोड़ 97 लाख 15 हजार की प्रशासकीय मंजूरी दी गई है। इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाने से निस्तारी, भू-जल सवर्धन एवं कृषकों द्वारा स्वयं के साधन से 150 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध मिलने लगेगी। पत्थलगांव के सत्तीघाट स्टापडेम योजना का जीर्णाद्धार और नहर सुधार कार्य के लिए 01 करोड़ 66 लाख 54 हजार के प्रशासकीय स्वीकृति मिल गई है।
इसका निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के बाद रूपांकित सिंचाई 65 हेक्टेयर में 54.40 हेक्टेयर की हो रही कमी पूर्ति और 1.00 हेक्टेयर अतिरिक्त् क्षेत्र में सिंचाई सहित कुल 66 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध मिलने लगेगी।
ये भी पढे़ंः CM Nayab Saini ने पटौदी विधानसभा में 87 परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास
ठीक ऐसे ही पत्थलगांव की कुकुरभुक्का एनकीकट निर्माण कार्य के लिए 02 करोड़ 98 लाख 11 हजार के प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इसका निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने से निस्तारी, भू-जल सवर्धन, पेयजल एवं कृषकों द्वारा स्वयं के साधन से 130 हेक्टेयर सिंचाई की सुविधा मिलने लगेगी। मनोरा की सोगड़ा जलाशय में पानी लाने के लिए लावा नदी में बांध निर्माण कार्य के लिए 2 करोड़ 97 लाख 37 हजार के प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। इसके निर्माण होने से रूपांकित सिंचाई 121 हेक्टेयर में 76 हेक्टेयर की हो रही कमी की पूर्ति और 60 हेक्टेयर खरीफ और 70 हेक्टेयर रबी कुल 130 हेक्टेयर अतिरिक्त क्षेत्र में सिंचाई सहित कुल 191 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी।
कुनकुरी की व्यपवतर्न योजना के नहर मरम्मत काम और सी.सी.लाईनिंग कार्य के लिए 2 करोड़ 97 लाख 44 हजार के प्रशासकीय स्वीकृति मिल गई है। इसका काम पूरा होने से रूपांकित सिंचाई 152 हेक्टेयर में हो रही 112 हेक्टेयर कमी की पूर्ति सहित पूर्ण रूपांकित क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। कुनकुरी की लोरवरडोंड़ की व्यपवर्तन के नहर मरम्मत और लाईनिंग के काम के लिए 9 करोड़ 97 लाख 06 हजार के प्रशासकीय स्वीकृति मिल गई है। इसके निर्माण हो जाने से रूपांकित सिंचाई क्षमता 1620 हेक्टेयर में 689 हेक्टेयर की हो रही कमी की पूर्ति और 55 हेक्टेयर अतिरिक्त क्षेत्र में सिंचाई सहित कुल 1675 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी।
बगीचा की सेमरा जलाशय योजना के निर्माण कार्य के लिए सरकार ने 02 करोड़ 98 लाख 63 हजार के प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इसके बन जाने से 144 हेक्टेयर खरीफ क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा मिलने लगेगी। बगीचा के मंरगी तालाब योजना के निर्माण कार्य के लिए 2 करोड़ 93 लाख 59 हजार के प्रशासकीय मंजूरी मिल गई है। इसके निर्माण हो जाने से 140 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा मिलने लगेगी। बगीचा की बेड़ेकोना बांध निर्माण कार्य हेतु 02 करोड़ 94 लाख 62 हजार के प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई है। इसके बन जाने से 65 हेक्टेयर खरीफ एवं 25 हेक्टेयर रबी कुल 90 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई हो सकेगी।
बगीचा की शोभा तालाब निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए 2 करोड़ 99 लाख 01 हजार के प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके बन जाने से 134 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। इसके साथ ही बगीचा की घुघरी व्यपवतर्न योजना के जीर्णाद्धार एवं लाईनिंग कार्य हेतु 02 करोड़ 97 लाख 97 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। इसके बन जाने से रूपांकित सिंचाई 486 हेक्टेयर क्षेत्र में हो रही 136 हे. कमी की पूर्ति तथा 35.43 हेक्टेयर अतिरिक्त क्षेत्र में सिंचाई सहित कुल 521.43 हेक्टेयर में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी।