Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बीजापुर (Bijapur) के रहने वाले ITI छात्र राजूराम वाचम (Rajuram Vacham) को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल (Motorized Tricycle) गिफ्ट मिली है। छत्तीसगढ़ की रायपुर में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chief Minister Vishnu Deo Sai) ने राजूराम वाचम को अपने हाथों से मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल गिफ्ट की है। राजूराम वाचम कंप्यूटर ट्रेड (Computer Trade) में ITI कर रहे हैं। पोलियो (Polio) की वजह से उन्हें कॉलेज आने-जाने में दिक्कत होती थी। मुख्यमंत्री (Chief Minister) से मिल कर उनकी यह दिक्कत अब काफी हद तक आसान हो गई है।
मुख्यमंत्री से मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल गिफ्ट मिलने के बाद राजूराम काफी खुश है। अब उनके लिए हीरापुर ITI (Hirapur ITI) का 11 किलोमीटर का सफर आसान हो जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Chhattisgarh: मोदी कैबिनेट से ‘जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान’ को मंजूरी, CM Sai ने बताया ऐतिहासिक फैसला
बता दें, राजूराम बीजापुर के रहने वाले हैं। जन्म के तीन वर्ष बाद ही उन्हें पोलियो हो गया था। बीजापुर से 12वीं तक की पढ़ाई करने के बाद ITI करने रायपुर (Raipur) आए गए। रायपुर में राजूराम सुंदरनगर में रहते हैं, जहां से हीरापुर ITI की दूरी 11 किलोमीटर है।
ये भी पढ़ेंः Chhattisgarh: पीएम जनमन से बैगा परिवारों की बदल रही तस्वीर और तकदीर
राजूराम ने पिछले जनदर्शन में मोटराइज्ड ट्रायसाइकल के लिए मुख्यमंत्री को आवेदन दिया था। मुख्यमंत्री ने राजूराम को मोटराइज्ड ट्रायसाइकल प्रदान करने की तत्काल स्वीकृति दे दी थी। जिसके तहत आज (गुरुवार) राजूराम को मोटराइज्ड ट्रायसाइकिल प्रदान की गई।