Arun Saw

Chhattisgarh: कांग्रेस पर बरसे डिप्टी सीएम..बोले आपकी पैदा की समस्या का समाधान निकाल रहे

छत्तीसगढ़ राजनीति
Spread the love

डिप्टी सीएम Arun Saw का कांग्रेस पर हमला, बोले- हमारी सरकार समस्या का समाधान निकाल रही

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) के नेतृत्व वासी सरकार लगातार प्रदेश में विकास कर रही है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की साय सरकार ने जन समस्या निवारण की शुरुआत की है। आपको बता दें कि जन समस्या निवारण को विपक्षी दल कांग्रेस (Congress) द्वारा चुनावी स्टंट का नाम दिया जा रहा है। जन समस्या निवारण से जुड़े सवालों पर कांग्रेस को डिप्टी सीएम अरुण साव (Arun Saw) ने तीखे शब्दों में जवाब दिया है। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव (Deputy CM Arun Saw) ने इसको लेकर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने जो समस्या पैदा की है, हमारी सरकार ने उसी के समाधान के लिए जन समस्या निवारण कर रही हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

ये भी पढ़ेंः हमारा संकल्प 2047 तक बनाएंगे विकसित छत्तीसगढ़ : CM साय

कांग्रेस पर जुबानी हमला

आपको बता दें कि उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने आगे कहा कि कांग्रेस खुद एक चुनावी पार्टी है। इसलिए हर कार्यक्रम, हर योजना को चुनाव से जोड़कर देखती है।
आम लोगों के लिए कांग्रेस ने कोई अच्छा काम नहीं किया है और अब हम करते हैं तो उनके पेट पर दर्द होने लगता है। साथ ही डिप्टी सीएम ने कवर्धा में मौत की रिपोर्ट को फर्जी बताने के लिए भी कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि यह एक राजनीतिक आरोप है, आपदा इसी प्रकार की होती है। आपदा पर भी कांग्रेस राजनीतिक करने का काम कर रही है। हमारी सरकार ने मौसमी बीमारियों के रोकथाम पर काम कर रही है।

ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ के किसान जल्द कराएं फसल बीमा: CM साय

बीजेपी सांसद ने भी किया कांग्रेस पर पलटवार

डिप्टी सीएम के साथ ही बीजेपी सांसद बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agarwal) ने भी प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस के आरोप पर पलटवार किया है। आपको बता दें कि बीजेपी सांसद ने कहा कि गृह विभाग की बैठक हुई, जिसमे गृह मंत्री और पुलिस के अधिकारियों ने काफी बातचीत हुई है। प्रदेश की राजधानी के गुंडे, मवाली पर शासन प्रशासन का भय पैदा होना चाहिए। जो घटनाएं हो रही हैं उस पर रोक लगनी चाहिए। रायपुर के सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक है, इसके निदान पर भी काम होना चाहिए और सरकारी इन सभी पर तेजी से काम भी कर रही है।