Chhattisgarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जन्म दिसव पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chief Minister Vishnu Deo Sai) ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ (Swachhta Hi Seva) अभियान की शुरूआत की और पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने ‘स्वच्छ भारत मिशन’ (Swachh Bharat Mission) को 15 अगस्त 2014 से शुरू किया है।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तेलीबांधा परिसर से शुरू हुए ‘स्वच्छता ही सेवा’ (Swachhta Hi Seva) अभियान के दौरान मुख्यमंत्री साय (Sai) ने कहा, आज (17 सितंबर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है और इस मौके पर ‘स्वच्छता ही सेवा’ (Swachhta Hi Seva) अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है। उन्होंने कहा प्रदेश के 3 करोड़ जनता की ओर से पीएम मोदी (PM Modi) जी को जन्मदिन की बधाई दी।
उन्होंने कहा, 2014 पीएम मोदी ने लाल किला (Red Fort) में तिरंगा फहराकर ‘स्वच्छता’ (Swachhta) अभियान का शुभारंभ किया था। पहले लोग स्वच्छता पर ध्यान नहीं देते थे। लेकिन अभियान के बाद कई बदलाव आए। स्वच्छता के लिए शौचालय बनाया गया और माता-बहनों का सम्मान बढ़ा।
ये भी पढ़ेंः Raipur: विश्वकर्मा जयंती 17 सितंबर को राज्य स्तरीय ‘श्रमिक सम्मेलन‘ का होगा आयोजन: CM Sai
सीएम साय ने आगे कहा, गरीब का बेटा गरीबों की तकलीफों को समझ सकता है, गरीब का बेटा चाय बेचने वाला पीएम मोदी ने गरीबों के लिए काम किया। आज से पखवाड़े का शुभारंभ किया है जागरूकता के लिए कई कार्यक्रम आयोजन किए जाएंगे। स्वच्छता को आदत बनाना है। सभी को इसे अभियान के रूप में चलाना है, इसे सामाजिक आंदोलन बनाना होगा।
स्वच्छता दिवस कार्यक्रम को लेकर सीएम साय ने कहा, पीएम मोदी ने 15 अगस्त, 2014 से स्वच्छता की शुरूआत की है। उसके बाद से स्वच्छता का महत्व सभी को मालूम हुआ। आज सभी की आदत में स्वच्छता आ गई है। 17 सितंबर (September) से 2 अक्टूबर (October) महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) जी की जयंती तक एक बड़ा स्वच्छता का कार्यक्रम चलेगा। स्वच्छता अभियान हम लोग मनाएंगे और हम लोग हर जगह साफ-सफाई अभियान चलाएंगे। सार्वजनिक स्थलों जैसे मंदिर (Temple), मस्जिद (Masjid), गिरजाघर (Church), गुरुद्वारा (Gurudwara), अस्पताल (Hospital) और स्कूलों (Schools) में सफाई होगी। साथ ही 15 दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास होगा।