Chhattisgarh News: लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद से ही लगातार अफसरों के तबादले हो रहा है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार (Vishnu Dev Say Sarkar) ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 4 अफसरों का तबादला कर दिया। जिन अफसरों का ट्रांसफर हुआ है वो सभी उप सचिव और अवर सचिव स्तर के अधिकारी हैं। महानदी भवन की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि तय समय में सभी ट्रांसफर (Transfer) हुए अफसर अपने अपने जगहों पर योगदान दें। जारी हुई ट्रांसफर लिस्ट के अनुसरा अब नीलम टोप्पो (Neelam Toppo) संसीदय कार्य विभाग की उपसचिव बनाई गईं हैं। 30 जून को रियाटर हुए अवर सचिव गृह विभाग के मनोज श्रीवास्तव के स्थान पर अब डीएस धुर्वे को नियुक्त कर दिया गया है।
ये भी पढे़ंः हरियाणा में नायब सैनी के नेतृत्व में BJP लड़ेगी विधानसभा चुनाव..पहली बार कोई CM चेहरा
राज्य प्रशासनिक सेवा की अफसर नीलम टोप्पो जो सामान्य प्रशासन विभाग(पूल) में कार्यरत थीं, उनको अब संसदीय कार्य विभाग में ट्रांसफर कर दिया गया है।
राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राकेश ध्रुव जो सामान्य प्रशासन विभाग के पूल में कार्यरत थे उनको उच्च शिक्षा विभाग में भेजा गया है।
ये भी पढे़ंः पंजाब: जालंधर में BJP को बड़ा झटका, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर AAP में शामिल
अवर सचिव कीर्तिवर्धन उपाध्याय जो कि बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग में तैनात थे उनको अब उच्च शिक्षा के अतिरिक्त भार से मुक्त कर दिया गया है। कीर्तिवर्धन उपाध्याय को अब चिकित्सा शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
अवर सचिव अंजू सिंह जो सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थ हैं उनको वर्तमान कार्यों के साथ साथ सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।