Chhath Puja

Chhath Puja: Greater Noida से दिल्ली..3 दिन तक झेलनी होगी परेशानी

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Chhath Puja: Greater Noida से दिल्ली जाने वाले लोगों को 3 दिन हो सकती है परेशानी

Greater Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वाले लोगों को अगले तीन दिनों तक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दें कि छठ महापर्व (Chhath Mahaparv) की शुरुआत आज यानी 5 नवंबर से हो रही है। छठ पूजा (Chhath Puja) को लेकर खूब तैयारियां हुई हैं। नोएडा-ग्रेटर नोएडा में भी घाटों को सजाया गया है। छठ महापर्व (Chhath Mahaparv) के दौरान लोगों को जाम का सामना न करना पड़े, इसके लिए भी खास तैयारी की गई है। जाम की समस्या न हो इसके लिए नोएडा में ट्रैफिक डायवर्जन (Traffic Diversion) लागू कर दिया गया है। यातायात डायवर्जन लागू होने से लोगों को परेशानी का सामने करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ेंः Google: गूगल के CEO ने इंजीनियर्स की बड़ी टेंशन दूर कर दी!

Pic Social media

घाटों पर हुई है सजावट

महापर्व छठ पूजा के त्योहार के लिए जिले के घाटों को खूब सजाया गया है। साथ ही सभी जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि घाट पर होने वाले आयोजन को लेकर पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

ये भी पढ़ेंः Noida: छोटी सी गलती और इस पॉश अपार्टमेंट का फ्लैट ख़ाक हो गया

ट्रैफिक डायवर्जन लागू

डीसीपी ट्रैफिक गौतमबुद्ध नगर यमुना प्रसाद ने छठ पूजा को लेकर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया है। लोगों से यातायात व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की है। यातायात नियमों का पालन न करने वाले लोगों को कार्रवाई करने चेतावनी भी जारी की है। ऐसे में अगर कोई नियमों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन हो सकता है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

इन वाहनों का प्रवेश प्रतिबंद

डीसीपी ट्रैफिक (DCP Traffic) के अनुसार छठ पूजा के दौरान डायवर्जन महामाया फ्लाईओवर से सरिता विहार होकर दिल्ली जाने वाले कालिंदी कुंज मार्ग, नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21ए, चोटपुर, बहलोलपुर सेक्टर 63 और हिंडन पुल कुलेशरा पर लागू रहेगा। इन मार्गों पर भारी और मध्यम मालवाहक वाहनों पर पूरी तरह से बंद रहेगा। बता दें कि यह व्यवस्था 6 नवंबर से 8 नवंबर तक जारी रहेगी।
घाटों के आस पास भीड़ ज्यादा होने पर आवश्यकता को देखते हुए हल्के वाहनों का भी डायवर्जन किया जा सकता है।

यहां रहेगा डायवर्जन

ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) की तरफ से आने वाले मालवाहक वाहनों का चरखा गोलचक्कर से डायवर्जन रहेगा। यह वाहन डीएनडी, चिल्ला होकर दिल्ली जाएंगे।
हिंडन कुलेशरा पर सूरजपुर की तरफ से फेस दो जाने वाले मालवाहक वाहनों को जरूरत पड़ने पर कच्ची सड़क तिराहा से किसान चौक की तरफ डायवर्ट रहेगा।
महामाया फ्लाई ओवर के ऊपर सेक्टर 37 की तरफ से आने वाले मार्ग पर जरूरत को देखते हुए मालवाहक वाहनों का डायवर्जन फ्लाई ओवर समाप्ति पर गऊशाला गोलचक्कर से चरखा गोलचक्कर की ओर रहेगा।

डीसीपी ट्रैफिक ने कहा कि असुविधा और जाम जैसी समस्या से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग यात्री करें। इससे किसी तरह की परेशानी उत्पन्न नहीं होगी। उन्होंने यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क करने की अपील की है।

जान लीजिए छठ महापर्व को

छठ पूजा मुख्य रूप से बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश-दिल्ली और नेपाल के तराई क्षेत्रों में मनाया जाता है। यह पर्व सूर्य देव और उनकी पत्नी उषा को समर्पित होता है, जिन्हें जीवन देने वाली शक्ति के रूप में पूजा जाता है। छठ पूजा में भक्तगण सूर्य देवता को अर्घ्य देते हैं और अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। यह पर्व 4 दिन तक चलता है।

पहला दिन (नहाय-खाय)
इस दिन व्रत रखने वाले लोगों द्वारा स्नान कर के शुद्ध भोजन ग्रहण किया जाता है।

दूसरा दिन (खरना)
इस दिन व्रत रखने लोग दिनभर उपवास रखते हैं और शाम को विशेष प्रसाद के रूप में गुड़-चावल की खीर और रोटी का भोग लगाते हैं।

तीसरा दिन (संध्या अर्घ्य)
इस दिन व्रती डूबते सूर्य को नदी, तालाब या किसी जलाशय के किनारे अर्घ्य अर्पित करते हैं।

चौथा दिन (प्रातः अर्घ्य)
इस दिन सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का समापन किया जाता है।