Chhath Puja 2024: आस्था के महापर्व छठ की तैयारी जोरों पर है। जिसकी शुरुआत 5 नवंबर यानी आज (मंगलवार) से नहाय-खाय के साथ शुरू हो गई है। इससे पहले सोमवार (4 नवंबर) को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने पटना के जेपी सेतु और दीघा गंगा घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने गंगा उत्सव (Ganga Utsav) का उद्घाटन करते हुए घाटों पर की जा रही व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया और अधिकारियों को खास निर्देश दिए।
छठ घाटों पर विशेष तैयारियां, सुरक्षा और सुविधाओं पर जोर
मुख्यमंत्री नीतीश (Chief Minister Nitish) ने निरीक्षण के दौरान छठ व्रतियों की सुविधाओं, सुरक्षा, बैरिकेडिंग, साफ-सफाई और यातायात व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि छठ व्रतियों को अर्घ्य देने में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पूरी मुस्तैदी से व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने घाटों पर स्वच्छता बनाए रखने और सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कोताही न बरतने का निर्देश दिया।
ये भी पढ़ेंः Women’s Asian Champions Trophy 2024: बिहार में पहली बार Hockey Tournament, फ्री में मिलेगा टिकट, जानिए कैसे?
यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने का निर्देश
सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने छठ के अवसर पर यातायात व्यवस्था को भी दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा, श्रद्धालुओं के आवागमन में कोई रुकावट न आए, इसलिए यातायात को सुरक्षित और सुगम बनाया जाए। मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से यह ध्यान रखने की हिदायत दी कि छठ घाटों पर भीड़ को व्यवस्थित रूप से नियंत्रित किया जाए, ताकि लोग सुरक्षित ढंग से अर्घ्य अर्पित कर सकें।
मुख्यमंत्री की शुभकामनाएं और राज्यवासियों से अपील
बिहार के मुख्यमंत्री कार्यालय (Chief Minister Office) की ओर से जारी एक बयान में सीएम नीतीश कुमार ने राज्यवासियों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि छठ आत्मानुशासन और आत्मिक शुद्धि का पर्व है, जिसमें श्रद्धालु भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर अपनी श्रद्धा प्रकट करते हैं। मुख्यमंत्री ने भगवान भास्कर से राज्य की प्रगति, शांति, समृद्धि और सौहार्द्र के लिए प्रार्थना की है। उन्होंने राज्यवासियों से अपील की है कि इस महापर्व को मिल-जुलकर, प्रेम और आपसी सद्भाव के साथ मनाएं।
ये भी पढ़ेंः Bihar सरकार की पहल.. ‘मेडल लाओ-नौकरी पाओ’ योजना से मिल रहा है खिलाड़ियों को लाभ
इस निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की इस पहल से राज्यवासियों के लिए छठ महापर्व के दौरान सुविधाओं और सुरक्षा को लेकर बिहार सरकार की प्रतिबद्धता स्पष्ट होती है।