नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Traffice Alert: स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां शुरू हो गई है। फुल ड्रेस रिहर्सल की वजह से जगह जगह ट्रैफिक एडवाइज़री जारी की गई है। जिसके मुताबिक 12 अगस्त को रात के 9 बजे से लेकर के 13 अगस्त दिन के दो बजे तक और 14 अगस्त रात 9 बजे से लेकर 15 अगस्त दोपहर दो बजे तक सारे कमर्शियल भारी वाहनों को दिल्ली और फरीदाबाद में प्रवेश वर्जित रहेगा। जितनी भी कमर्शियल और भारी वाहन हैं ये वैकल्पिक रास्ते से जायेंगे।
ट्रैफिक सुरक्षा के मद्देनजर ये सभी आदेश जारी किए गए हैं। उत्तर प्रदेश और पलवल की ओर से जितने भी वाहन चालक जो फरीदाबाद और दिल्ली के मार्ग से आगे जाते हैं,वे वैकल्पिक रास्ते केजीपी से आ सकते हैं। फरीदाबाद के जितने भी बॉर्डर एरिया हैं जिसमें पहलादपुर, बदरपुर, दुर्गा बिल्डर, शूटिंग रेंज, दुर्गा बिल्डर, छतरपुर, मांगर जाने वाले रोड इत्यादि सभी रास्तों से प्रवेश वर्जित होगा।
वहीं, पुलिस टीम के द्वारा उच्च अधिकारी के आदेश पर यातायात को प्रभावित करने वाली भारी गाड़ियां जो कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर साइड के रास्ते में खड़े रहते हैं, जिनकी वजह से यातायात प्रभावित होता है और हादसा होने का खतरा बना रहता है। उनके खिलाफ चालान किए जा रहे हैं और लगातार मुकदमे भी दर्ज किए जा रहे हैं।
READ: Noida news-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest News Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi