Greater Nodia: ग्रेटर नोए़़डा वेस्ट (Greater Noida West) से प्लॉट के नाम पर लाखों की ठगी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। आपको बता दें कि थाना बिसरख में एक व्यक्ति ने चार लोगों के खिलाफ रोजा जलालपुर (Roza Jalalpur) गांव में प्लॉट बेचने के नाम और उनने 30 लाख रुपये की ठगी (Fraud) करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना बिसरख (Police Station Bisrakh) के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने कहा कि बीती रात को किशन सिंह (Kishan Singh) ने शिकायत दर्ज करायी कि उसकी मुलाकात मुकेश कुमार मौर्य तथा उसके साथियों के साथ हुई थी, इन्हीं लोगों ने रोजा जलालपुर गांव में एक प्लॉट को बेचने की चर्ची की थी। प्लॉट की कीमत 92 लाख रुपये पक्की की गई और उनको किशन सिंह से 30 लाख रुपये दे दिए।
ये भी पढ़ेंः बिल्डर के दबाव के बावजूद पंचशील ग्रींस-1 में मंदिर के लिए भूमि पूजन
पीड़ित का आरोप है कि जब उसने प्लॉट दिखाने को कहा तो आरोपी इधर उधर की बात कह के बात टाल देते। जब उन्हें ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने आरोपियों से अपने पैसे वापस मांगे। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने उसके पैसे देने से मना कर दिया और उससे गाली-गलौज की।
पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर मुकेश कुमार मौर्य, अमित कुमार, अभिषेक कुमार तथा अबुबकर खान के खिलाफ पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।