Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में अगर आप भी प्लॉट खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपको खुश कर देने वाली है। आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में जगह प्रॉपर्टी के रेट आसमां छू रहे हैं। ग्रेटर नोएडा में पिछले पांच सालों में जमीन के रेट में बेहिसाब बढ़ोतरी हुई है। ग्रेनो में बन रहे जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) और फिल्म सिटी प्रोजेक्ट पर काम शुरू होने के बाद तो प्रॉपर्टी रेट ने तेजी से उछाल लगाई है। लेकिन इसके बाद भी अभी कुछ ऐसी जगह हैं, जहां प्रॉपर्टी के रेट आपके बजट में है। आइए विस्तार से जानते हैं…..
ये भी पढ़ेंः Gaur City 2 के गैलेक्सी रॉयल में फ्लैट लेने वाले ख़बर ध्यान से पढ़ लें
नोएडा-ग्रेटर नोएडा में कोरोना के पहले जमीन 50 हजार मीटर मिलती थी। लेकिन, आज उसकी कीमत 1 लाख से लेकर डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा हो गई है। नोएडा का सबसे महंगा एरिया सेक्टर 15ए है, जहां पर साढ़े तीन लाख रुपए से लेकर 7 लाख रुपए प्रतिमीटर प्लॉट की कीमत पहुंच गई है। वहीं, कमर्शियल प्लॉट की बात करें तो सेक्टर 104 हाजीपुर या उससे सटे हुए रिहायशी सेक्टर 100, 99, 98 समेत आस पास की जगह बहुत ज्यादा महंगी है। साथ ही नोएडा के किसी भी सेक्टर में एक लाख रुपए प्रति मीटर से कम कहीं जमीन के रेट नहीं है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: सोसाइटी में मालिक के सामने बाइक ले उड़ा बदमाश
यहां मिल रही सस्ते में प्रॉपर्टी
ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) चार मूर्ति, एक मूर्ति और तीन मूर्ति के आसपास के सेक्टरों और सोसाइटी के रेट डेढ़ से दोगुने बढ़ गए हैं। वहीं, ग्रेटर नोएडा ईस्ट (Greater Noida East) या फिर यमुना प्राधिकरण क्षेत्र जेवर एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के आसपास की जमीन के रेट काफी बढ़े हैं। कोरोना पेंडेमिक से पहले जो जमीन 70 से 80 हजार रुपए प्रतिमीटर के दाम थे, वही 2022 के बाद एक से डेढ़ लाख रुपए प्रति मीटर पहुंच गई है। लेकिन, लाल डोरे जमीन की बात करें तो यहां जमीन और प्लॉट आपको सस्ते में मिल जाएंगे। इसके साथ ही प्रॉपर्टी अगर हाईवे या किसी बड़े प्रोजेक्ट पास है तो वहां डेढ़ से 2 लाख या इससे ऊपर प्रति मीटर रेट चल रहा है।
रेट बढ़ने के ये हैं कारण
कोविड के बाद प्रॉपर्टी के रेट में तेजी से उछाल देखने को मिला ही है। साथ राजधानी दिल्ली से लगा हुआ नोएडा है। बीते साल जब दिल्ली में बाढ़ आई, तो प्रभावित दिल्ली वासियों ने नोएडा की तरफ मूव किया। जो ये भी एक कारण बना। क्योंकि, दिल्ली जैसे जैसे कन्जेस्टेड होती जा रही है। लोग वहां से निकलकर नोएडा, फरीदाबाद और दूसरे स्थानों पर शिफ्ट होते जा रहे हैं। प्रॉपर्टी एक्सपर्ट की मानें तो 143, 250, 151 में 40 से 50 प्रतिशत रेट बढ़े हैं। लेकिन आज से दस साल पहले सेक्टर 108 और उसके आस पास 1लाख रुपए प्रतिमीटर के रेट थे, जो 2018 तक मात्र 50 हजार बढ़े। लेकिन, 2022 में ये 2 से ढाई लाख प्रति मीटर का रेट हो गया। ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन थोड़ी सस्ती मिल रही है। इसके पीछे का कारण वहां की जमीनों पर लोन नहीं होता है।