Chardham Yatra: चारधाम यात्रा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, धामी सरकार ने श्रद्धालुओं को दी राहत की खबर
Chardham Yatra: चारधाम यात्रा से जुड़ी बड़ी और जरूरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर उत्तराखंड में होने वाली चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) से जुड़ी कई तरह की खबरें सामने आ रही थी। इसी बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) चार धाम यात्रा को लेकर बड़ी बात कह दी है। आपको बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा है कि भारत पाकिस्तान तनाव के कारण उत्तराखंड (Uttarakhand) की चारधाम यात्रा पर कोई असर नहीं पड़ा है। केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Yatra) के लिए देवभूमि आने वाले श्रद्धालुओं को हेली सेवाएं लगातार मिलती रहेंगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दी है।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: धामी सरकार का बड़ा कदम, आंगनबाड़ी भर्ती प्रक्रिया जल्द होगी पूरी, इस दिन मिलेंगे नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर बिलकुल भी ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि अब तक 4 लाख से ज्यादा श्रद्धालु धामों के दर्शन कर चुके हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को खुद सामने आकर यात्रा से जुड़ी जानकारी इसलिए देनी पड़ी क्योंकि इसके बारे में कई तरह की अफवाहें फैल रही थीं। सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें खूब चल रही थीं जिसमें दावा किया गया था कि उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) ने भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर अगले आदेश तक हेली सेवाएं बंद कर दी हैं। अब इस दावे को लेकर धामी सरकार की तरफ से बयान सामने आया है।

सीएम धामी (CM Dhami) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि प्रिय श्रद्धालुगण, प्रदेश में चारधाम यात्रा निर्बाध रूप से संचालित है। अब तक 4 लाख से ज्यादा श्रद्धालु धामों के दर्शन कर चुके हैं। श्री केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं भी पूरी तरह से संचालित हैं।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: धामी सरकार का भ्रष्टाचार पर बड़ा प्रहार, तीन साल में 150 से ज्यादा हुई गिरफ्तारियां
उन्होंने आगे लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपसे निवेदन है कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। प्रदेश सरकार आपके यात्रा अनुभव को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। किसी भी जानकारी और सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 1364 और 0135-1364 पर कॉल कर सकते हैं।
इससे पहले मुख्यमंत्री धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि देवभूमि उत्तराखंड (Devbhoomi Uttarakhand) में प्रत्येक वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण चारधाम यात्रा हेतु पधारते हैं, हमारी सरकार द्वारा यात्रा को सुगम, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने हेतु लगातार कार्य किए जा रहे हैं। यह बेहतर हो रही व्यवस्थाओं का ही परिणाम है कि मात्र 9 दिनों में 4 लाख से अधिक श्रद्धालु चारों धामों में दर्शन कर चुके हैं।

