नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Chandrayan-3: भारत ने ऐसा कारनामा कर दिया जिसकी तारीफें पूरा विश्व करता नहीं थक रहा। दरअसल, भारत ने 615 करोड़ रुपए में चंद्रयान 3 को चांद की सतह पर उतार दिया, जिसे देख दुनिया हैरान थी। भारत की इस सफलता ने एयरोस्पेस से जुड़ी कंपनियों की डिमांड दो गुना बढ़ा दिया है।
एक ही हफ्ते में चार कारोबारी दिनों में स्पेस से जुड़ी 13 कंपनियों के मार्केट कैंप में 30,700 करोड़ रुपयों में तेजी आई है। ISRO को क्रिटिकल माड्यूल्स और सिस्टम सप्लाई करने वाली कंपनी सेंटेम इलेक्ट्रोनिक के शेयर में इस हफ्ते 26 प्रतिशत तेजी आई है। इसी तरीके से Linde India, Avantel, भारत हेवी, पारस डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में भी तेजी आई है।
यह भी पढ़ें: G20 Summit: विदेशी मेहमानों के लिए लग्जरी कारें, इतना है किराया
अब हालत ऐसी हो गई है कि कई दिग्गज एफएमसीजी कंपनियां जैसे कि गोदरेज इंडस्ट्रीज के शेयर में 8 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इन्वेस्टर्स को लग रहा है ISRO को क्रिटिकल कंपोनेंट्स सप्लाई करने वाली कंपनी गोदरेज एयरोस्पेस उसकी सब्सिडियरी है।
कई देशों ने किया भारत से संपर्क
चंद्रयान 3 मिशन सक्सेसफुल होने के बाद एक साथ कई देशों ने मिलकर भारत के साथ अंतरिक्ष के क्षेत्र में साझेदारी के लिए संपर्क किया है। इनमें सिंगापुर, सऊदी अरब, साउथ कोरिया जैसे देश शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: 8-10 सिंतबर दिल्ली लॉक..एयरपोर्ट जाने के लिए ये रास्ते चुनें
कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिस्टर पीयूष गोयल ने इसकी पुष्टि करते हुए ये कहा कि कई देशों ने इंडिया से स्पेस के सेक्टर में साझेदारी के लिए संपर्क किया है। लेकिन उन्होंने इस बारे में अधिक इन्फो देने से मना किया है। गोयल का कहना है कि इससे साइंटिफिक डिस्कवरी के नए अवसर खुलेंगे। भारत विश्व की स्पेस कम्युनिटी में बड़े पैमाने पर अपना योगदान देगा।