साल का पहला चंद्रग्रहण..5 राशि वाले रहे सावधान!, जानिए कब है सूतक काल ?

दिल्ली NCR
Spread the love

पं. बनारसी दास शास्त्री

आज यानी 5 मई को साल का पहला चंद्र ग्रहण लगेगा। खुशी की बात ये कि इस ग्रहण का सूतक काल मान्य नहीं होगा। वैशाख माह की पूर्णिमा तिथि पर लगने वाले इस चंद्र ग्रहण पर 130 वर्षों बाद दुर्लभ संयोग बनेगा, दरअसल 130 साल बाद बुद्ध पूर्णिमा और चंद्र ग्रहण दोनों का संयोग बन रहा है।

ये भी पढ़ें: नोएडा स्कूल के 400 पेरेंट्स को क्यों लगा झटका ?

कब से शुरू होगा चंद्र ग्रहण?

साल का पहला चंद्र ग्रहण भारतीय समय के अनुसार 5 मई को रात 8 बजकर 44 मिनट से शुरू हो जाएगा। जो आधी रात को यानी 1 बजकर 1 मिनट तक चलेगा। ग्रहण का उच्चतम काल रात 10 बजकर 52 मिनट पर होगा। 

भारत में सूतक काल मान्य हो कि नहीं?

धार्मिक नजरिए से जब भी उपच्छाया चंद्रग्रहण लगता है तो इसको ग्रहण की श्रेणी में नहीं रखा जाता है ऐसे में इस चंद्र ग्रहण का सूतक काल मान्य नहीं होगा। आपको बता दें कि सूर्य ग्रहण के होने पर ग्रहण शुरू होने से 12 घंटे पहले सूतक काल आरंभ हो जाता है जबकि चंद्र ग्रहण होने पर 9 घंटे पहले सूतक शुरू हो जाता है। सूतक काल में किसी भी तरह का शुभ काम और पूजा-पाठ नहीं किया जाता है। सूतक की समाप्ति के बाद ही सभी तरह के धार्मिक कार्य दोबारा से शुरू होते हैं। 

हिंदू धर्म के अनुसार चंद्रग्रहण एक धार्मिक घटना भी है, जिसका धार्मिक दृष्टि से विशेष महत्व माना जाता है. जो चंद्र ग्रहण नग्न‌ आंखों से ना देखा जा सके, उसका धार्मिक महत्व नहीं माना जाता, इसीलिए केवल उपच्छाया वाले चंद्र‌ग्रहण का ना तो सूतक मान्य होता है और ना ही कोई धार्मिक मान्यता होती है,‌इसलिए इस चंद्र ग्रहण के दौरान सभी धार्मिक कर्मकांड आराम से किए जा सकते हैं. यह चंद्रग्रहण तुला राशि और स्वाति नक्षत्र में लगने जा रहा है. इसका आपकी राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा, आइए जान लेते हैं-

राशिफल (Horoscope in Hindi)

  • मेष राशि (Aries)
    मेष राशि के सप्तम भाव पर ग्रहण का प्रभाव रहने से गृहस्थ जीवन में समस्याएं आ सकती हैं. मानसिक तनाव बढ़ने की संभावना है. धन हानि से बचने के लिए संभव प्रयास करें. दुर्घटनाओं से बचने की कोशिश करें और व्यापार में कोई बड़ा रिस्क ना लें.
  • वृष राशि (Tauras)
    वृषभ राशि के छठे भाव में ग्रहण होने से सेहत का ध्यान रखें. आर्थिक रूप से लाभ होगा और रुके हुए काम भी पूरे होने लगेंगे. मुकदमों और वाद-विवाद में विजय मिलेगी. जल्दबाजी में कोई डिसीजन मेकिंग ना करें. नौकरी में लाभ मिलेगा.
  • मिथुन राशि (Gemini)
    मिथुन राशि से पंचम भाव में ग्रहण लगेगा. अपनी बुद्धि को सही स्थान पर रखने की कोशिश करें. एकाग्रता को बढ़ाने के लिए प्रयास करें. किसी की बातों में आकर कोई गलत डिसीजन ना लें.
  • कर्क राशि (Cancer)
    कर्क राशि के चौथे भाव में ग्रहण का प्रभाव रहेगा. परिवार में सुख और शांति का ध्यान रखें. माता जी के स्वास्थ्य को भी नजरअंदाज ना करें. आप को शिक्षा के क्षेत्र में ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. किसी प्रकार का स्थान परिवर्तन का योग बन सकता है. परिवार की महिलाओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
  • सिंह राशि (Leo)
    सिंह राशि के तीसरे भाव में ग्रहण लगेगा. प्रयासों में कमी रहेगी. कार्य क्षेत्र में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. व्यापार में रुकावटें दूर हो जाएंगी. धन संबंधी मामलों में अच्छी खबर मिलेगी. भाइयों और बहनों के साथ संबंधों पर ध्यान देना होगा. यात्रा में सावधानी रखें.
  • कन्या राशि (Virgo)
    कन्या राशि के दूसरे भाव में ग्रहण होने से धन लाभ के योग बनेंगे. परिवार में खुशियों का आगमन होगा. किसी को अपना धन उधार देने से बचें, उसके लौटने की उम्मीद कम रहेगी. सेहत का ध्यान रखें. किसी से उल्टा सीधा ना बोलें.
  • तुला राशि (Libra)
    तुला राशि में ही ग्रहण लगने से सेहत का ध्यान रखें. मानसिक और शारीरिक समस्याएं परेशान कर सकती हैं. दुर्घटनाओं से बचने पर ध्यान दें. किसी की भी जमानत देने से बचें. अपयश की स्थिति से बचने का प्रयास करें.
  • वृश्चिक राशि (Scorpio)
    वृश्चिक राशि से द्वादश भाव में चंद्र ग्रहण का प्रभाव रहने से मानसिक तनाव बढ़ेगा. आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है. पारिवारिक समस्याओं के प्रति सावधानी रखें. धन और संपत्ति को सोच समझकर खर्च करें. शादीशुदा लोगों को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. विदेश यात्रा के दौरान सावधानी रखें.
  • धनु राशि (Sagittarius)
    धनु राशि के एकादश भाव में ग्रहण का प्रभाव होने से धन संपत्ति का लाभ होगा. जीवन में यश और मान सम्मान बढ़ेगा. पुरानी इच्छाएं पूरी होंगी. रुके हुए काम बनने लगेंगे. धनधान्य की बढ़ोतरी होगी. अचानक से लाभ मिल सकता है.
  • मकर राशि (Capricorn)
    मकर राशि के दशम भाव में ग्रहण का प्रभाव होने से कार्यक्षेत्र में सावधानी बरतें. रुके हुए महत्वपूर्ण काम बनने लगेंगे लेकिन बड़े डिसीजन लेने से बचें. अपने कर्मों के प्रति सचेत रहें और सही दिशा में आगे बढ़ें. पिता जी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
  • कुंभ राशि (Aquarius)
    कुंभ राशि के नवम भाव में ग्रहण का प्रभाव होने से माता-पिता दोनों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. अपनी भी सेहत को नजरअंदाज ना करें. काम के बीच में आराम भी करें. लंबी यात्राओं से बचें. तीर्थ यात्रा के योग बनेंगे. महत्वपूर्ण कामों में रुकावट आ सकती है.
  • मीन राशि (Pisces)
    मीन राशि के जातकों के लिए अष्टम भाव में ग्रहण का प्रभाव होने से स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. ना केवल अपना, अपनी माता जी के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें. परिवार के अन्य सदस्यों के स्वास्थ्य पर भी इसका विपरीत प्रभाव पड़ सकता है. मानसिक कष्ट रहेगा. धन हानि हो सकती है.

READ: CHANDRAGRAHAN-LUNAR-ECLIPSE-HOROSCOPE-INDIA-DATE-TIMING-SUTAK KAAL