Chandigarh

Chandigarh: चंडीगढ़ में होगा अंडर-17 खो-खो-हैंडबॉल टूर्नामेंट

पंजाब
Spread the love

23-26 अक्टूबर तक खो-खो; 27-30 अक्टूबर तक हैंडबॉल

Chandigarh News: चंडीगढ़ के लड़कों और लड़कियों के लिए अच्छी खबर है। चंडीगढ़ खेल विभाग (Chandigarh Sports Department) अंडर-17 खो-खो और अंडर-17 एवं अंडर-19 हैंडबॉल टूर्नामेंट (Handball Tournament) आयोजित करने जा रहा है। यह चंडीगढ़ के सेक्टर-42 स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (Sports Complex) में होगा, जो युवा एथलीटों को अपनी प्रतिभा दिखाने और खेल भावना को प्रोत्साहित करने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab सरकार की मुहिम लाई रंग, पराली जलाने की घटनाओं में दर्ज की गई कमी..

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

खो-खो 23 से 26 अक्टूबर तक होगा

आपको बता दें कि खो-खो टूर्नामेंट (Kho-Kho Tournament) का आयोजन 23 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक किया जाएगा। इसमें उन प्रतिभागियों को भाग लेने का अवसर मिलेगा जिनका जन्म 1 जनवरी 2008 या उसके बाद हुआ है। इच्छुक प्रतिभागी अपनी प्रविष्टियां 20 अक्टूबर तक विभाग की वेबसाइट या सेक्टर-42 स्थित खो-खो कोचिंग सेंटर से प्राप्त फार्म भरकर जमा कर सकते हैं।

हैंडबॉल 27 से 30 अक्टूबर तक होगा

इसके बाद हैंडबॉल टूर्नामेंट (Handball Tournament) का आयोजन 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक किया जाएगा। अंडर-17 श्रेणी में 1 जनवरी 2008 या उसके बाद जन्मे खिलाड़ी भाग ले सकेंगे, जबकि अंडर-19 श्रेणी में 1 जनवरी 2006 या उसके बाद जन्मे खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। हैंडबॉल टूर्नामेंट के लिए प्रविष्टियां 23 अक्टूबर तक जमा करनी होंगी। फॉर्म विभाग की वेबसाइट, हैंडबॉल कोचिंग सेंटर और CC GMSSS-23, चंडीगढ़ में उपलब्ध हैं।

आवेदन के लिए ये डॉक्यूमेंट जरुरी

प्रतिभागियों (Participants) की साख की जांच के बाद ही एंट्री स्वीकार की जाएगी, और पात्रता उन छात्रों के लिए होगी जो चंडीगढ़ के निवासी हैं या चंडीगढ़ स्थित स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ाई कर रहे हैं। आवेदन के लिए जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और स्कूल/कॉलेज आईडी या बोनाफाइड प्रमाण पत्र जैसे डॉक्यूमेंट जरूरी होंगे।

ये भी पढ़ेः Mann सरकार की पहल..867 करोड़ की लागत से संवरेगा पंजाब

इस टूर्नामेंट में प्रवेश रहेगा निशुल्क

इस आयोजन में प्रवेश निशुल्क रहेगा और सभी प्रतिभागियों को मैचों के दौरान जलपान भी प्रदान किया जाएगा। चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) ने इस आयोजन के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है, जिसका उद्देश्य युवाओं के विकास में खेलों की भूमिका को प्रोत्साहित करना और एकता, कौशल निर्माण एवं प्रतिस्पर्धी अनुभव को बढ़ावा देना है।