Delhi में 2200 लोगों का चालान..20 हजार तक भर रहे जुर्माना

दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Delhi News:
राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर काबू पाने के लिए बहुत सारी पाबंदियां लगा दी गई हैं। प्रदूषण को कंट्रोल करने कि लिए पुलिस भी एक्टिव मोड में आ गई है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बढ़ते प्रदूषण और वायु गुणवत्ता के बिगड़ते स्तर को लेकर 2200 लोगों के चालान काटे। मोटर वाहन अधिनियम (Motor Vehicle Act) के तहत दिल्ली में गैर-जरूरी सामग्री ले जाने वाले पुराने डीजल-पेट्रोल वाहनों और ट्रक को चलाने पर 20,000 रुपये का चालान है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः Traffic Update: नोएडा से दिल्ली आते ही धड़ाधड़ जब्त हो रही है ये गाड़ियां

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Delhi की हवा कितनी जहरीली है..पढ़िए सनसनीख़ेज रिपोर्ट
आपको बता दें कि दिल्ली में GRAP IV लागू हो चुका है। जिसके तहत, दिल्ली में दूसरे राज्यों से सिर्फ सीएनजी, इलेक्ट्रिक और बीएस VI- वाहनों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति दी गई है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में 6,757 वाहनों को रोका गया और 2,216 वाहनों का चालान किया गया। इनमें से 1,024 वाहनों के पास प्रदूषण नियंत्रण (PUC) नहीं होने की वजह से, 217 चालान बीएस-III वाहनों और 975 चालान बीएस- IV वाहनों के काटे गए।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को छूट दी गई है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के आदेश के अनुसार, आवश्यक सेवाओं में शामिल नहीं होने वाले सभी मध्यम और भारी माल वाहनों पर भी राजधानी में प्रतिबंध लगा दिया गया है। अक्टूबर में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बिना पीयूसीसी वाले 17,989 वाहनों के चालान काटे थे, जबकि बिना के रेत / धूल ले जाने वाले 58 टुकों के चालान, पुराने डीजल/पेट्रोल वाहनों (15/10 वर्ष से अधिक) के 31 चालान किए थे।
दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी
दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में प्रदूषण ने लोगों को परेशान कर दिया है ऐसे में दिल्ली सरकार ने इस पर काबू पाने के लिए कई बड़े कदम उठाए है। 13 नवंबर से राजधानी में ऑड-ईवन लागू किया गया है। उधर, पुलिस ने भी सख्ती बढ़ा दी है, समाचार एजेंसी के मुताबिक, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि दिल्ली की 20 प्रमुख बॉर्डर है, जिनमें राजोकरी, कापसहेड़ा, बदरपुर, कालिंदी कुंज, टिकरी, औचंदी, भोपुरा, अप्सरा, चिल्ला, सिंधू शामिल हैं सभी बॉर्डर पर पुलिसबलों की तैनाती की गई है।
अधिकारी ने बताया कि हम GRAP IV के तहत निर्देशों को लागू कर रहे हैं और गैर-निर्धारित वाहनों को वापस भेजा जा रहा है। लेकिन, आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले वाहनों को अनुमति दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि शहर में 13 स्थान ऐसे हैं, जहां अत्यधिक प्रदूषण है, इसलिए हमने अपने कर्मचारियों को यहां तैनात किया है, अतिक्रमण और अनधिकृत पार्किंग के खिलाफ दिल्ली नगर निगम (MCD) के साथ संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है, हमने अपने कर्मचारियों को तत समय के दौरान भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में तैनात किया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यातायात की आवाजाही प्रभावित न हो सके।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi