CG Cabinet Expansion: छत्तीसगढ़ की सियासत से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि विष्णुदेव साय की कैबिनेट (Vishnudev Say Cabinet) का बहुत ही जल्द विस्तार हो सकता है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से हरी झंडी मिलने के बाद 15 जुलाई तक छत्तीसगढ़ कैबिनेट (Chhattisgarh Cabinet) का विस्तार हो सकता है। आपको बता दें कि विष्णुदेव साय की कैबिनेट (Vishnudev Say Cabinet) में अभी दो विधायक मंत्री बन सकते हैं। छत्तीसगढ़ का मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू हो रहा है। खबर है कि मानसून सत्र से पहले सीएम साय अपने कैबिनेट का विस्तार कर सकते हैं। सीनियर नेता बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के बाद से ही राज्य में कैबिनेट विस्तार की चर्चा तेज हो गई है।
ये भी पढ़ेंः शहरों के विकास के लिए नहीं होगी राशि की कमी : अरुण साव
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में 15 जुलाई तक 2 नए विधायक मंत्री बन सकते हैं। बताया जा रहा है कि जल्द ही कैबिनेट विस्तार को लेकर सीएम दिल्ली का दौरा करेंगे। यहां पांच प्रमुख नामों में से किन्ही दो को मंत्रिमंडल में शामिल करने को लेकर चर्चा होगी। मंत्रिमंडल के विस्तार में जातिगत और क्षेत्रीय समीकरण का भी ध्यान रखा जाएगा।
जानिए कौन हैं पांच दावेदार
आपको बता दें कि विष्णुदेव साय कैबिनेट में राजेश मूणत, अमर अग्रवाल, अजय चंद्राकर, भावना बोहरा और गजेंद्र यादव में से किसी दो विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है। बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के बाद माना जा रहा है कि रायपुर से एक नया मंत्री बनाया जा सकता है। सीनियर नेता राजेश मूणत का नाम सबसे आगे माना जा रहा है। राजेश मूणत रमन सिंह की भी कैबिनेट में मंत्री रह चुके हैं।
ये भी पढे़ंः PM मोदी की गारंटी हर हाल में पूरी होगी: CM विष्णु देव साय
क्या है कैबिनेट विस्तार का फॉर्म्यूला
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शीर्ष और प्रदेश नेतृत्व ने कैबिनेट विस्तार के लिए फॉर्म्यूला तैयार कर लिया है। बीजेपी अपने एक एक सीनियर और एक जूनियर विधायक को कैबिनेट मंत्री बनाने की तैयारी में है।
भूपेश बघेल ने किया था सवाल
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) और भूपेश बघेल एक मंच पर दिखाई दिए थे। इस दौरान भूपेश बघेल ने भी सीएम से कहा था कि संसदीय कार्यमंत्री बना दीजिए क्योंकि सदन का सत्र शुरू होने वाला है। ऐसे में हम लोगों की बातचीत होती रहेगी।