CBSE Board 12th Result 2024: सीबीएसई का रिजल्ट ऐसे चेक करें

TOP स्टोरी गाज़ियाबाद ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

नई दिल्ली (CBSE Board 12th Result 2024). CBSE के छात्रों के लिए अच्छी ख़बर। सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. सीबीएसई बोर्ड के नतीजे चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in, cbse.nic.in, results.cbse.nic.in और cbseresults.nic.in चेक कर सकते हैं।

Pic-social media

बता दें कि सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा करीब 39 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. सीबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षा फरवरी-अप्रैल के बीच में हुई थी. 12वीं की परीक्षा में कुल 17 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे. तब से ही स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे थे. सीबीएसई बोर्ड 10वीं का  रिजल्ट भी जल्द ही जारी हो जाएगा.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट घोषित करने के लिए तैयार है। कॉपियों का मूल्यांकन किया जा चुका है और रिजल्ट भी तैयार हो गया है. इस साल सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं, 12वीं परिणाम 2024 से पहले आगे के शेड्यूल की जानकारी दे दी है. सीबीएसई बोर्ड पुनर्मूल्यांकन, कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन करने की तारीख जैसी कुछ जरूरी प्रक्रियाओं के लिए नोटिफिकेशन रिलीज कर चुका है.