युवाओं में बढ़ रहा Heart Attack का खतरा, विशेषज्ञों ने किया बड़ा खुलासा
Heart Attack: पिछले कुछ समय से हाई अटैक के मामले ज्यादा बढ़ गए हैं। खासकर युवा हार्ट अटैक का ज्यादा शिकार हो रहे हैं। कभी जिम करते हुए तो कभी डांस करते समय अचानक हार्ट अटैक (Heart Attack) आने के मामले सामने आ चुके हैं। इसी को लेकर नोएडा (Noida) में फोर्टिस हॉस्पिटल (Fortis Hospital) के हृदय रोग विशेषज्ञों ने एक हैरान कर देने वाली चेतावनी जारी की है। उनके मुताबिक, युवाओं में हृदय रोग तेजी से बढ़ रहे हैं, और यह खतरा महिलाएं और पुरुष दोनों पर बराबर है।
ये भी पढ़ेंः Sleeping Pills: सोने के लिए नींद की दवा कितनी ख़तरनाक?
हर साल आते हैं इतने मामले
हृदय रोग विशेषज्ञ (Cardiologist) डॉ. अजय कौल, फोर्टिस हॉस्पिटल, नोएडा के कार्डियाक साइंसेज के चेयरमैन ने जानकारी दी कि बीते कुछ सालों से भारत में 30 से 40 साल के युवाओं में हार्ट से जुड़े मामले बढ़े हैं। डॉ. अजय कौल ने इसका कारण खराब खानपान, व्यायाम की कमी और बढ़ते तनाव को बताया है। डॉ. कौल ने नियमित स्वास्थ्य और समय पर जांच कराने के लिए कहा, जिससे समय पर रोग का पता लग सकता है और बेहतर इलाज हो सके। डॉ. संजीव गेरा, फोर्टिस हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजी विभाग के निदेशक के मुताबिक वे हर साल करीब 70 से 80 हृदय रोग के मामले देख रहे हैं। उन्होंने कुछ युवा मरीजों के मामलों के बारे में भी जिक्र किया, जिन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया था। डॉ. संजीव गेरा ने बढ़ते तनाव और व्यायाम की कमी को इस समस्या का प्रमुख कारण बताया है।
ये भी पढ़ेंः बालों से Dandruff हटाने के लिए करें ये घरेलू उपाय
हार्ट अटैक के मरीज थे मौजूद
इस दौरान कुछ ऐसे भी मरीज मौजूद थे, जिन्हें हाल ही में दिल का दौरा पड़ा था। इनमें 37 साल की एक महिला, 36 साल का एक पुरुष, 39 साल का एक और पुरुष, और 34 साल का एक मरीज शामिल थे। इन सभी का फोर्टिस हॉस्पिटल नोएडा में सफल इलाज हो रहा है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
युवाओं को सावधान रहने की जरूरत
विशेषज्ञों ने स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, हरदिन व्यायाम करने और तनाव को कम करने की सलाह दी है। उन्होंने खासकर युवाओं से अपील की है कि वे अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहें और किसी भी तरह की असामान्य स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। यह खबर हमें बताती है कि हृदय रोग अब केवल बुजुर्गों तक सीमित नहीं रहे हैं। हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है।