Noida

Noida के एक और स्कूल में बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मामला..प्रिंसिपल सस्पेंड

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida: स्कूल में बच्ची के साथ छेड़छाड़ मामले में प्रिंसिपल सस्पेंड

Noida News: नोएडा से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा सेक्टर-12 में स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल (Modern Public School) की प्रिंसिपल प्रीति शुक्ला को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। मॉडर्न पब्लिक स्कूल में एक मजदूर ने स्कूल में पढ़ने वाली बच्ची के साथ छेड़छाड़ की थी। जिसका बचाव प्रिंसिपल (Principal) ने किया था। बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने वाले को बचाते हुए प्रिंसिपल प्रीति शुक्ला ने उसे वहां से भगा दिया था। जिसके खिलाफ बच्ची के घरवाले काफी आक्रोशित थे। इसी के कारण सोमवार को स्कूल में अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया, जिसके बाद जिम्मेदारों को एक्शन लेना पड़ा।

ये भी पढ़ेंः Jewar Airport: न्यू नोएडा से जेवर एयरपोर्ट तक बनेगा नया Expressway, कई जिलों को होगा फायदा…

Pic Social Media

दिन निकलते ही होने लगा हंगामा

नोएडा के बड़े-बड़े स्कूलों में मंहगी फीसे लेने के बाद भी शिक्षा देने वाले अब हैवान बन रहे हैं। पहले कैंब्रिज स्कूल (Cambridge School) और अब मॉडर्न पब्लिक स्कूल के खिलाफ अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन किया है। सोमवार की सुबह भारी संख्या में लोग मॉडर्न पब्लिक स्कूल पर पहुंचे। स्कूल की प्रिंसिपल को सस्पेंड करने की मांग की गई। जिसको पूरा कर दिया गया है। हंगामा बढ़ता देख पुलिस और प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। तुरंत मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट और शिक्षा विभाग से जुड़े बड़े अधिकारी भी पहुंचे।

महिलाएं भी प्रदर्शन में शामिल

मौके पर अधिकारियों ने अभिभावकों (Guardians) के सामने अपील की और धरना खत्म करने की बात कही। अभिभावकों का कहना है कि किसी भी हालत में इस सरकार में महिलाओं के साथ अत्याचार को नहीं झेला जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: इन सोसाइटी वालों के लिए खुशखबरी, अगले महीने से मिलने लगेगा गंगाजल…

जानिए पूरा मामला

अभिभावकों ने जानकारी दी कि लगभग एक महीने पहले केजी कक्षा की छात्रा लंच ब्रेक के दौरान स्कूल के मैदान में खेल रही थी। उसी समय एक मजदूर ने उसे बेड टच किया। छात्रा ने तुरंत अपनी टीचर और को पूरी घटना के बारे में बताया। छात्रा के माता-पिता का कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी को पहले से ही गुड टच और बैड टच के बारे में बताया था। जैसे ही माता-पिता को घटना के बारे में जानकारी हुई। वो तत्काल स्कूल पहुंचे और प्रबंधन से स्पष्टीकरण मांगा। हालांकि, स्कूल प्रशासन ने मामले को दबाने का प्रयास किया।

इस घटना की ऑल नोएडा पेरेंट्स एसोसिएशन (ANSPA) ने कड़ी निंदा की है। ANSPA के महासचिव के अरुणाचलम ने नोएडा के DM और DIOS से सख़्त सज़ा की अपील की है। अरुणाचलम का कहना है कि जब स्कूल में बच्चे सुरक्षित नहीं होंगे तो और कहाँ होंगे।