नीलम सिंह चौहान, खबरीमीडिया
Noida News: ठगी का जाल और जंजाल देश में तेजी से फैल रहा है.. ताजा मामला पतंजलि योग ग्राम को लेकर है.. थाना सेक्टर 20 पुलिस का कहना विकास तिवारी (Vikas Tiwari) सेक्टर 17 ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. मामले को सुन आप भी हैरान हो जाएंगें. दरअसल, हुआ ये कि उन्हें पतंजलि योग ग्राम में योगा करने के लिए जाना था. इसके लिए उन्होंने सोचा कि ऑनलाइन बुकिंग के लिए नंबर को सर्च किया जाए. फिर उन्हें एक नंबर सर्च करने पर मिल भी गया.इसके बाद विकास ने ऑनलाइन मिले नंबर पर बातचीत की. लेकिन ये नंबर फ्रॉड निकला, विकास ये समझ ही नहीं पाए. और बातचीत के दौरान ही अज्ञात साइबर ठगों के जाल में फंस गए.
यह भी पढ़ें: Cyber Crime: सावधान! कोरियर कंपनी बोलकर लगा रहे हैं चूना
साइबर ठगों ने अपने जाल में फंसाकर पतंजलि योग ग्राम के नाम पर उनसे 33,600 रूपये अपने अकाउंट में डलवा लिया. बाद में पीड़ित को पता चला कि वो साइबर ठगी का शिकार हो गए हैं.