ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1(Supertech Ecovillage-1) में पिछले 21 दिनों से अपनी मांगों को लेकर स्थानीय निवासियों का नॉनस्टॉप प्रदर्शन जारी है। आंदोलन को धार देने के लिए यहां के निवासियों ने 13 मई की शाम कैंडल मार्च निकाला और अपने इरादे जाहिर कर दिए – ‘चाहे जो मजबूरी हो..हमारी मांगें पूरी हो’।
आंदोलनकारियों ने बिल्डर की सद्बुद्धि के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की। खास मौके पर सुपरटेक इकोविलेज-1 के तमाम निवासी शामिल हुए। सभी का साथ मिला और कारवां बनता गया।
पिछले 21 दिनों से सुपरटेक इकोविलेज-1 में अपनी मांगों को लेकर आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। आरोप है कि मैनेजमेंट निवासियों की मांगों को दरकिनार करके बैठा है।
रेजिडेंट्स का आरोप है कि एक दशक बीत जाने के बाद ना तो उनके फ्लैट की रजिस्ट्री हो रही है। बिजली का लोड बढ़ाने और पार्किंग के नाम पर मनमाना चार्ज वसूला जा रहा है। सैंकड़ों फ्लैट ऐसे हैं जिनका अभी तक पजेशन नहीं हो पाया है।
गर्मी के दिनों में बिजली की दिक्कत तो आम बात है। मेंटेनेंस के तौर पर मोटी रकम वसूले जाने के बाद भी सोसाइटी की मेंटनेंस टीम, बुनियादी सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, सिक्योरिटी पर ध्यान नहीं दे रही है। जिससे वो आंदोलन को मजबूर हो गए हैं।