कैबिनेट मंत्री जिंपा की प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक..बोले- सभी को मिलेगा सरकारी योजना का लाभ

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब कैबिनेट मंत्री जिंपा की प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अहम बैठक की है। बता दें कि होशियारपुर (Hoshiarpur) में कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा (Cabinet Minister Brahma Shankar Jimpa) व डिप्टी स्पीकर पंजाब विधान सभा जय कृष्ण सिंह रौढ़ी (Jai Krishna Singh Raudhi) की मौजूदगी में विधायकों व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में सम्पन्न हुई। जिसमें विधायक उड़मुड़ जसवीर सिंह राजा गिल, विधायक दसूहा कर्मवीर सिंह घुम्मण, डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल व एस.एस.पी सुरेंद्र लांबा भी मीटिंग में मौजूद थे।
ये भी पढ़ेंः शहीद जसपाल सिंह के परिवार को एक करोड़ रुपए की मदद..CM मान बोले शहीदों का कर्ज़दार है देश

Pic Social Media

कैबिनेट मंत्री व डिप्टी स्पीकर ने बैठक को संबोधित करते हुए बोले कि सीएम भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार जन हित के लिए कई योजनाओं पर कार्य कर रही है, इस लिए सभी विभागों के प्रमुख लगकर आम लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाएं।

कैबिनेट मंत्री ने आगे कहा कि सभी विधान सभा क्षेत्र के विधायकों की ओर से देखरेख भी किया जा रहा है कि कोई भी योग्य लाभार्थी सरकार के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि इसके लिए आपसी तालमेल की भी सख्त जरूरत है। इस लिए जिला मुख्यालय से लेकर उप मंडल स्तर पर सभी अधिकारी सरकार के निर्देशों का गंभीरता से पालन करें जिससे लोगों को किसी समस्या का सामना न करना पड़े और उन्हें समयबद्ध तरीके से सारी योजनाओं का लाभ मिले।

अपराध पर नकेल कसने की हिदायत

कैबिनेट मंत्री ने अपराध पर नकेल कसने व नशे के पूर्ण खात्मे को लेकर जिला पुलिस को और सख्ती से काम करने संबंधी निर्देश देते हुए कहा कि वे बिना किसी दबाव के होशियारपुर अपराध मुक्त करने की दिशा में काम करें और जिलावासियों को भय मुक्त माहौल दें। इस दौरान विधायकों ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए।

एसएसपी होशियारपुर सुरेंद्र लांबा ने इस दौरान बोले कि पुलिस प्रशासन की तरफ से दिन-रात लोगों की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने जिला वासियों को अपराधन मुक्त व भय मुक्त माहौल देने की वचनबद्धता को दोहराते हुए कहा कि थाना स्तर पर इस संबंधी दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं और किसी भी असमाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा।