पंजाब में बसों की हड़ताल टली..सरकार और यूनियन के बीच बनी सहमति

पंजाब
Spread the love

Punjab News: बसों में सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी और राहत भरी खबर है। आपको बता दें कि पंजाब रोडवेज (Punjab Roadways), पनबस और पी.आर.टी.सी. के कच्चे कर्मचारियों द्वारा की गई 2 दिवसीय हड़ताल (2 Day Strike) वापस ले ली गई है। हड़ताल वापस लेने से सरकारी बसों में सफर करने वालों ने राहत की सांस ली है।
ये भी पढ़ेंः श्री हरमंदिर साहिब के दर पर पहुंचीं CM मान की मां

Pic Social media

इसकी जानकारी यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता हरकेश विक्की पटियाला ने दी है। उनके मुताबिक यूनियन प्रधान रमेश गिल सहित अन्य पदाधिकारियों और ट्रांसपोर्ट विभाग (Transport Department) के डॉयरेक्टर और पी.आर.टी.सी. के एम.डी. के बीच मीटिंग हुई, जिसमें मांगों पर सहमति बनने के बाद हड़ताल वापस ले ली गई है।

आपको बता दें कि इससे पहले पनबस, पी. आर. टी. सी. के कच्चे कर्मचारियों की ओर से 13 मार्च को सरकारी बसों का चक्का जाम करने का फैसला किया गया था। फिलहाल, बस हड़ताल स्थगित होने के बाद सरकारी बसों में सफर करने वाले लोगों को बड़ी राहत मिली है।