अगर आप ज़ी मीडिया(Zee Media) से जुड़ना चाहते हैं तो आपके लिए मौका अच्छा है। ’जी मीडिया’ (Zee Media) को अपने न्यूज चैनल ‘जी’ (पंजाब, हरियाणा, हिमाचल) के लिए ऐसे पत्रकारों की जरूरत है, जिनकी पंजाबी भाषा पर अच्छी पकड़ हो।
इस बारे में जारी विज्ञापन के अनुसार, यहां न्यूज एंकर, बुलेटिन प्रड्यूसर, असाइनमेंट डेस्क और कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पदों पर वैकेंसी है। इन पदों पर नियुक्ति वॉक इन इंटरव्यू के जरिये होगी। इसके लिए ‘जी मीडिया’ की टीम मोहाली आ रही है।
इन पदों पर नियुक्ति के लिए अनुभव की बात करें तो न्यूज एंकर के लिए 3-7 साल, बुलेटिन प्रड्यूसर के लिए 4-8 साल, असाइनमेंट डेस्क के लिए 3-6 साल और कंटेंट राइटर (डिजिटल) के लिए 4-8 साल का अनुभव होना चाहिए।
ये पद नोएडा और मोहाली के लिए हैं। वॉक इन इंटरव्यू 12 और 13 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक मोहाली में फेज-6 स्थित ग्राउंड फ्लोर पर ‘जी मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड’ के दारा स्टूडियो में होंगे।
विज्ञापन में कहा गया है कि वॉक इन इंटरव्यू के लिए आते समय अपने अपडेटेड रिज्युमे के साथ पासपोर्ट फोटो लेकर आना न भूलें। इन नियुक्तियों के बारे में ज्यादा जानकारी नीचे दिए गए विज्ञापन से ले सकते हैं।